संबंधित खबरें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Meets Mamata Banerjee, मुंबई: बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से उनके घर पर 30 मिनट तक मुलाकात की है। बता दें कि वो कोलकाता में अपने शो के लिए पहुंचे हैं। सलमान शनिवार, 13 मई को ईस्ट बंगाल क्लब में लाइव परफॉर्म करने वाले हैं।
आपको बता दें कि एक्टर सलमान खान ईस्ट बंगाल क्लब में शनिवार को दबंग टूर के लिए लाइव परफॉर्म करने वहां पहुंचे हैं। परफॉर्मेंस से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की है। एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्हें मुख्यमंत्री आवास पर भारी सुरक्षा के बीच आते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने लाइट ब्लू रंग की टी-शर्ट पहन रखी है और ग्रे पैंट पहन रखी है। इसके साथ ही उन्होंने चश्मा लगा रखा है। उनके साथ उनका बॉडीगार्ड शेरा भी नजर आ रहा है।
वहीं, इससे पहले सलमान खान ने ममता बनर्जी से भेंट की है। ये वीडियो एएनआई ने जारी किया है। इसमें उनको ममता बनर्जी से मिलते हुए देखा जा सकता है। सलमान खान जैसे ही गाड़ी से उतरते है, तभी फोटोग्राफर उन्हें बुलाने लगते है। इसी बीच सलमान खान के पहुंचने पर ममता बनर्जी घर के बाहर आई और उनका स्वागत किया। उन्होंने सलमान खान के गले में एक शॉल भी पहनाई। दोनों मीडिया के सामने एक-दूसरे को नमस्ते करते नजर आए। सलमान खान ने कैमरे की तरफ देखकर नमस्ते किया और हाथ भी हिलाया।
वहीं, ममता बनर्जी भी फोटोऑप देती नजर आई। इसके बाद दोनों बिल्डिंग के अंदर चले गए। एएनआई के अनुसार बताया गया कि सलमान ने ममता बनर्जी के साथ 30 मिनट बिताए हैं। सलमान जहां रह रहें हैं, वहां होटल की सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। सलमान खान लंबे समय के बाद कोलकाता में परफॉर्म करेंगे।
#WATCH | Actor Salman Khan meets West Bengal CM Mamata Banerjee at the latter's residence in Kolkata pic.twitter.com/ilydxg9Edi
— ANI (@ANI) May 13, 2023
बताया गया कि क्लब ने हाल ही में अपने 100 साल पूरे किए हैं। सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, पूजा हेगड़े, गुरु रंधावा, जैकलीन फर्नांडिज और मनीष पॉल भी स्टेज पर परफॉर्मेंस देंगे। सलमान खान के इस शो के टिकट की कीमत ₹700 से लेकर ₹3 लाख तक है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.