Live
Search
Home > मनोरंजन > Maatrubhumi Song Released: सलमान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का गाना ‘मातृभूमि’ रिलीज, देशभक्ति से ओतप्रोत है ये सॉन्ग

Maatrubhumi Song Released: सलमान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का गाना ‘मातृभूमि’ रिलीज, देशभक्ति से ओतप्रोत है ये सॉन्ग

Maatrubhumi Song Out Now: सलमान खान की आगामी फिल्म ' बैटल ऑफ गलवान' का बहुप्रतीक्षित देशभक्ति गीत 'मातृभूमि' रिलीज हो गया है. अरिजीत सिंह औ श्रेया घोषाल की आवाज में गाया यह देशभक्ति गाना दर्शकों को प्रभावित कर रहा है.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: 2026-01-24 14:08:16

Mobile Ads 1x1

Maatrubhumi Song Out Now: सलमान खान की आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का बहुप्रतीक्षित देशभक्ति गीत ‘मातृभूमि’ रिलीज हो गया है. अरिजीत सिंह औ श्रेया घोषाल की आवाज में गाया यह देशभक्ति गाना दर्शकों को प्रभावित कर रहा है. 

कैसा है फिल्म का यह गाना?

गणतंत्र दिवस से पहले सलमान की आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का गाना ‘मातृभूमि’ रिलीज हो चुका है. इसमें सलमान खान सेना की वर्दी पहने भारता माता की रक्षा के लिए तत्पर दिख रहे हैं. वहीं गाने में अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह भी दिख रही हैं, जिन्होंने फिल्म में सलमान खान की पत्नी की भूमिका निभाई है. 2 मिनट 24 सेकेंड के इस गाने में साहस और मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम की एक मार्मिक झलक दिखती है. यह दृश्य गलवान की लड़ाई में चित्रित भारतीय सैनिकों के साहस, दृढ़ता और अदम्य भावना को सशक्त रूप से दर्शाता है. इस गाने को सुनने के बाद नेटिजंस प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने बोला कि भाईजान तहलका मचाने को तैयार है, अब इंतजार नहीं हो रहा है. वहीं कुछ इस गाने को देशभक्ति से लबरेज बता रहे हैं. 

यह खबर भी पढ़ें:  https://indianews.in/entertainment/akshaye-khanna-and-suniel-shetty-returns-in-sunny-deol-border-2-know-the-details-855396/

अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने दी आवाज 

इस गाने में आवाज दी है श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह और मास्ट मनी धरमकोट ने आवाज दी है. वहीं इसमें म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने दिया है. इसके अलावा समीर अंजान ने गाने के बोल लिखे हैं. 

यहां सुनें गाना…

फिल्म के बारे में

फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का निर्माण सलमान खान फिल्म्स ने किया है और इसका निर्देशन अपूर्वा लखिया ने किया है. फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी एक अहम भूमिका में हैं. फिल्म में सलमान खान एक सैनिक के रूप में नजर आएंगे. यह फिल्म सिनेमाघरों में 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी.  यह फिल्म 2020 की गलवान वैली फाइट की सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. ये देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म कैसी कमाई करती है. 

MORE NEWS

More News