India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan on Kirao Rao Laapataa Ladies Movie Review: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) बाकी फिल्म सितारों से बिल्कुल हटकर फिल्में बनाते हैं। उनकी फिल्मों का एक अलग ही क्लास होता है। हाल ही में आमिर खान के प्रोडक्शन बैनर तले बनी उनकी एक्स वाइफ किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई है। भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई हो, लेकिन इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। अब इस मूवी को सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने भी देख ली है और अब इस पर अपना रिएक्शन दिया है।

सलमान खान ने की ‘लापता लेडीज’ की तारीफ

यह भी पढ़े: Sara Ali Khan ने जले पेट के साथ किया वर्कआउट, जिम में पसीना बहाते वीडियो किया शेयर

आपको बता दें कि सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव की मूवी ‘लापता लेडीज’ देखी। इस फिल्म को देखने के बाद सलमान खान ने मूवी रिव्यू अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस एक्स (ट्वीटर) पर दिया है, जिसमें वो किरण राव को अपने लिए एक फिल्म तक ऑफर करते नजर आ रहें हैं। सलमान खान ने ट्वीट कर लिखा, “अभी अभी लापता लेडीज देखी। वाह वाह किरण, मैंने इसे पूरी तरह से एन्जॉय किया। साथ ही मेरे पिता ने भी इसे खूब एन्जॉय किया। बधाई हो तुम्हारे निर्देशक के तौर पर शुरुआत करने के लिए। शानदार काम। मेरे साथ कब काम करोगी?”

यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput मामले में बहन श्वेता ने PM Modi से लगाई गुहार, सीबीआई जांच को लेकर कही ये बात

‘लापता लेडीज’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

यह भी पढ़े: Ed Sheeran ने Shah Rukh Khan का आइकॉनिक आर्म स्ट्रेच में दिए पोज़, वीडियो हुआ वायरल

जानकारी के अनुसार, आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव की इस मूवी को मेकर्स ने करीब 40 करोड़ रुपये के बजट में बनाया है। जबकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। इस मूवी को नई स्टारकास्ट के साथ बनाया गया है। इस मूवी ने सिनेमाघरों से अब तक महज 6 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है। ये फिल्म 1 मार्च को रिलीज हुई थी।