India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Met 9 Years Old Cancer Survivor Kid Fan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपनी फिल्मों में दमदार एक्टिंग को दर्शाने के लिए जाने जाते हैं। सलमान खान के फैंस उनके स्टाइल को काफी पसंद करते हैं और उन्हें फॉलो भी करते है। बता दें कि अपनी दरियादिली के लिए सलमान खान का नाम काफी जाना जाता है। कभी किसी फिल्म स्टार तो कभी फैंस की मदद के लिए अक्सर सलमान आगे आए हैं। यही कारण है, जो उन्हें इंडस्ट्री का भाईजान कहा जाता है। अब इसी बीच सलमान ने एक बार फिर से इंसानियत की मिसाल कायम की है।
हाल ही में सलमान खान ने अपने घर 9 साल के कैंसर सर्वाइवर फैन को मिलने के लिए बुलाया है, जिनका नाम जगनबीर है। जगनबीर से मिलने के लिए 5 साल पहले सलमान खान ने इलाज के दौरान उनसे वादा किया था। अब इस दौरान की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
जानकारी के मुताबिक बताया गया कि सलमान खान ने जगनबीर से पहली बार मुलाकात साल 2018 में की थी। उस दौरान मुंबई के टाटा मैमोरियल हॉस्पिटल में 4 साल की जगन की कीमोथेरपी चल रही थी। कैंसर की वजह से सलमान का ये छोटा फैन अपनी आंखों की रोशनी खो बैठा है, लेकिन वह सलमान को अपना फेवरेट एक्टर मानता है। साल 2018 में सलमान खान ने उनसे कहा था कि जब जगन ठीक हो जाएंगे और उनका इलाज पूरा हो जाएगा, तब वो फिर से उनसे मिलेंगे। ऐसे में जगन ने अब कैंसर को मात दे दी है। इसके बाद सलमान खान ने जगनबीर को अपने घर बुलाया और उनके साथ घंटों बातचीत की।
सोशल मीडिया पर सामने आई ये फोटो खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में सलमान खान के साथ जगनबीर नजर आ रहें हैं। इस खबर के सामने आने के बाद सलमान खान की लोग जमकर तारीफ कर रहें है। बताया गया कि भाईजान ने इस नन्हें फैन के इलाज में भी काफी मदद की है।
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ की सफलता के बाद सलमान खान की आने वाली फिल्म का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि सलमान की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘द बुल’ है। इस फिल्म के जरिए एक्टर निर्माता करण जौहर के साथ 25 साल बाद वापसी करने जा रहें हैं। इसके अलावा सलमान खान की ‘द बुल’ का डायरेक्शन नेशनल अवॉर्ड विनर निर्देशक विष्णु वर्धन कर रहें हैं।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…