Salman Khan Video: गणतंत्र दिवस 2026 के मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार ‘सलमान खान’ ने अपने फैंस के साथ एक बेहद खास और भावुक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में सलमान अपनी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पहला रिलीज हुआ गाना ‘मातृभूमि’ गाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनके साथ उनकी भतीजी ‘आयत’ और भांजे ‘अहिल’ भी दिखाई दे रहे हैं. सलमान का यह अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर क्यों है इतना क्रेज?
सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस ‘चित्रांगदा सिंह लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन ‘अपूर्वा लखिया’ कर रहे हैं और इसे ’17 अप्रैल 2026′ को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी उत्सुकता है, क्योंकि यह भारत की सेना से जुड़ी एक सच्ची घटना पर आधारित है.
‘मातृभूमि’ गाने के पीछे छुपा इमोशनल सफर
सलमान खान ने यह वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए गाने के संगीतकार हिमेश रेशमिया को क्रेडिट दिया है. गाना ‘मातृभूमि’ फिल्म का पहला रिलीज ट्रैक है, जिसे ‘अरिजीत सिंह’ और ‘श्रेया घोषाल’ ने अपनी आवाज दी है. इस गाने में मास्टर ‘मणि धरमकोट’ की आवाज भी शामिल है. गाना देशभक्ति, बलिदान और सेना के साहस को बेहद भावनात्मक तरीके से पेश करता है.
हिमेश रेशमिया ने बताया गाने से जुड़ा अनुभव
गाने को लेकर बात करते हुए ‘हिमेश रेशमिया’ ने कहा कि ‘मातृभूमि’ को कंपोज करना उनके लिए एक बहुत ही भावुक और खास अनुभव रहा. उन्होंने बताया कि इस गाने की आत्मा सेना की धड़कनों और युद्ध की गंभीरता से निकली है. अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल के साथ इस गाने पर काम करना उनके लिए बेहद खास रहा. सलमान खान के साथ दोबारा जुड़ने को लेकर भी उन्होंने खुशी जाहिर की.
सच्ची घटना पर आधारित है ‘बैटल ऑफ गलवान’
फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’साल 2020 में गलवान घाटी में हुई भारत-चीन सेनाओं के बीच झड़प की सच्ची घटनाओं पर आधारित है. पहले यह फिल्म ‘आलिया भट्ट’ और ‘शरवरी’ की फिल्म ‘अल्फा’ से क्लैश करने वाली थी, लेकिन अब खबर है कि ‘अल्फा’ की रिलीज डेट बदली जा सकती है.