India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Post, दिल्ली: सलमान के फैंस ने उन्हें फिल्मों के अलावा उनकी रियल लाइफ पर्सनैलिटी की वजह से भी पसंद करते हैं। सलमान के फैंस को यह बात बहुत पसंद है कि सलमान अपने बिजी काम में से भी टाइम निकाल कर अपने परिवार को समय देना कभी नहीं भुलते चाहे वह उनकी मां हो, बहन हो या भांजा भांजी वह हर किसी को बराबर समय देना सही समझते हैं। ऐसे में सलमान खान इन दिनों IIFA अवॉर्ड्स के लिए दुबई गए हुए हैं लेकिन इसी बीच में अपनी बहन के बच्चों के साथ वह मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
सलमान ने मस्ती भरा वीडियो किया पोस्ट
बता दें कि सलमान ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह अपनी भांजे आहिल और भांजी आयत के साथ इंजॉय करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में आहिल और आयत होटल के कॉरिडोर में सामान ले जाने वाली गाड़ी के ऊपर बैठे हुए हैं। जिसे सलमान धक्का दे रहे हैं। बच्चे ट्रॉली की सवारी का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में सलमान ने लिखा ‘बच्चे मुझे मामू बना रहे हैं उनको ये नहीं पता कि मामू कार्डियो कर रहा है.’
नवंबर में रिलीज होगी मोस्ट अवेटेड फिल्म
बता दें कि सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म नवंबर के महीने में रिलीज होने वाली है लेकिन बहुत जल्द उनका रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटीव भी दर्शकों के सामने देखा जाएगा। अगर टाइगर 3 की बात करें तो वह सलमान की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही हैं।
ये भी पढ़े: ‘सत्यप्रेम की कथा’ का रोमांस से भरा गाना हुआ रिलीज, मिसेज मल्होत्रा का रोमांस देख फैंस हुए दिवाने