Live
Search
Home > मनोरंजन > सलमान ही नहीं, ऐश्वर्या-अभिषेक से लेकर अक्षय तक, ये सितारे भी खटखटा चुके हैं पर्सनैलिटी राइट्स मामले में कोर्ट का दरवाजा

सलमान ही नहीं, ऐश्वर्या-अभिषेक से लेकर अक्षय तक, ये सितारे भी खटखटा चुके हैं पर्सनैलिटी राइट्स मामले में कोर्ट का दरवाजा

Personality Right Case: सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. दरअसल सुपरस्टार ने अपने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा को लेकर याचिका दायर की है. इससे पहले कई सितारे ये कदम उठा चुके हैं.

Written By: Sweety Gaur
Edited By: JP YADAV
Last Updated: 2025-12-11 10:42:28

Stars Personality Right Case: बॉलीवुड के कई बड़े सितारे इन दिनों दिल्ली हाईकोर्ट का रुख कर रहे हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन और अमिताभ बच्चन के बाद अब सलमान खान ने भी अदालत का दरवाज़ा खटखटाया है. सलमान ने भी बाकी सेलेब्रिटीज़ की तरह अपने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा को लेकर याचिका दायर की है. सलमान की मांग है कि उनकी इजाजत के बिना उनके नाम, फोटो और आवाज का इस्तेमाल न किया जाए. कोर्ट सलमान से पहले पर्सनैलिटी राइट्स मामले कई स्टार्स को सुरक्षा दे चुका है. चलिए जानते हैं कि इस लिस्ट में किस-किस सितारे का नाम शामिल है. 

अक्सर सोशल मीडिया पर देखा जाता है कि AI की मदद से सितारों की तस्वीरों और उनकी आवाज का गलत तरह से इस्तेमाल किया जाता है. जिससे परेशान होकर सितारों ने कोर्ट से मदद की गुहार लगाई और पर्सनैलिटी राइट्स को सुरक्षित करने का फैसला किया. 

इन सितारों ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

सलमान खान से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन और करण जौहर भी कोर्ट से अपने-अपने पर्सनैलिटी राइट्स मामले में सुरक्षा हासिल कर चुके हैं. डीपफेक और AI के गलत इस्तेमाल से परेशान सितारों ने इस मामले पर अपनी-अपनी आवाज उठाई और कोर्ट ने उनके हक में फैसला भी सुनाया. 

एक्ट्रेसेस की तस्वीरों के साथ खासतौर पर छेड़छाड़ के मामले सामने आए हैं. एक्ट्रेस की फोटोज को डीपफेक और एआई के जरिए उनका गलत इस्तेमाल होते हुए कई बार देखा भी गया है. दिल्ली हाईकोर्ट भी सेलेब्स की इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सभी के पक्ष में फैसला सुनाया है.

डीपफेक और AI के जरिए किया गया गलत इस्तेमाल

पर्सनैलिटी राइट्स मामले में सबसे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी आवाज उठाई थी, जिसके बाद अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन ने भी अपने-अपने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा की मांग की. क्योंकि डीपफेक का मामला काफी बढ़ने लगा ह, ऐसे में एक के बाद एक सितारे अपने-अपने हक के लिए कोर्ट में याचिका दायर करवाते हुए नजर आ रहे हैं. कोर्ट के फैसले के बाद अब कोई भी इन सितारों की इजाजत के बिना उनकी तस्वीरों और आवाज का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. अगर कोई ऐसा करता भी है तो वह सजा का हकदार होगा.  

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?