India News (इंडिया न्यूज़), Sam Mankshaw’s Daughter Cries After Watching Sam Bahadur: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मचअवेटेड फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) आज 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बता दें कि फिल्म में विक्की पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ (Sam Mankshaw) का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में विक्की कौशल की दमदार परफॉर्मेंस देखने के बाद फैंस उनकी एक्टिंग के मुरीद हो चुके हैं। अभिषेक बच्चन सहित कई सेलेब्स ने तो विक्की की अब तक की बेस्ट फिल्म बता दिया है।

सैम बहाहुदर देख रो पड़ीं सैम मानकशॉ की बेटी

आपको बता दें कि अब सैम मानेकशॉ की बेटी माया ने अपने पापा की बायोपिक पर प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में एक बातचीत के दौरान माया ने अपने पिता की बायोपिक पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “देश पर गर्व महसूस करने के लिए ये फिल्म बनाई गई है। मैंने ये फिल्म दो बार देखी है और दोनों बार मैं रो पड़ी। मुझे अपने पिता की बायोपिक देख कर काफी गर्व महसूस हो रहा है।”

माया ने की विक्की कौशल के काम की तारीफ

इसके साथ ही माया ने विक्की कौशल के काम की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “सैम बहादुर में विक्की कौशल ने बेहतरीन काम किया है। मेरे पिता के किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया है। इस फिल्म को बनाने के लिए मैं मेघना गुलजार के साथ सैम बहादुर की पूरी टीम को शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।”

‘एनिमल’ के साथ ‘सैम बहादुर’ का हुआ आमना-सामना

बता दें कि आज 1 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ का आमना सामना हुआ है। वहीं, दोनों ही फिल्मों को दर्शकों की तरफ से पॉजिटिल रिस्पॉन्स मिल रहा हैं। वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के पहले दिन 6 करोड़ का कलेक्शन किया है।

 

Read Also: