India News (इंडिया न्यूज़), Samantha Ruth Prabhu, दिल्लीसाउथ की सुपरहीट एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों खबरों में लगातार बनी हुई है। एक्ट्रेस ने एक्टिंग से कुछ संय का ब्रेक लिया है और अपनी हेल्थ पर ध्यान देना शुरु कर दिया है। बता दें की सामंथा ने एक साल तक खुद पर ध्यान देने का फैसला किया है। अभी वह अपने सारें पेंडिंग प्रोजेक्ट्स को पुरा करने में लगी हुई है और किसी भी तरीके का नया प्रोजेक्ट्स उन्होंने ना लेने का फैसला किया है। वहीं हाल ही में सामंथा को मेडिटेशन सेशन के लिए ईशा पाउंडेशन में देखा गया। जहां की तस्वीरें और वीडियों उन्हेंने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वेकेशन माना रही है सामंथा

बता दें की इन दिनों एक्ट्रेस वेकेशन माना रही है। अभी सामंथा को बाली में एंजॉय करते देखा गया है। वहीं सामंथा ने वेकेशन से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह 4 डिग्री टेम्प्रेचर में आइस बाथ ले रही है। एक्ट्रेस ने पुरें 6 मिनट तक यह आइस बाथ ली। वहीं बता दें की आइस बाथ से मसल्स का दर्द और सूजन को दूर किया जा सकता है।

बाली में एक्ट्रेस कर रहीं है एंजॉय

अपने सोशल मीडिया पर सामंथा ने बाली वेकेशन की तस्वीरें और वीडियों को शेयर किया है। वहीं एक तस्वीर को शेयर करते हुए सामंथा ने बताया था कि बंदर ने उनके सनग्लासेस चोरा लिए, वहीं तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “ये आखिर बार था जब मैंने मेरे शेड्स देखे थे, फोटो में उन्होंने अपने पीछे बंदर को हाइलाइट किया था”

सामंथा की आने वाली फिल्में

सामंथा की काम की बात करें तो सामंथा जल्द ही विडय देवरकोंडा के साथ फिल्म खुशी में नजर आने वाली है औऱ यह फिल्म 1 सितंबर को सभी सिनमाघरों में रिलीज कि जाएगी। इसके अलावा एक्ट्रेस को सिटाडेल इंडिया में वरुण धवन के साथ देखा जाएगा। यह एक सीरीज है जो अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाने वाली है।

 

ये भी पढ़े: 50 साल की उम्र में फिर बने पिता, कहा मुझे खुशी और संतुष्टि का अहसास हुआ