Live
Search
Home > मनोरंजन > Samantha-Raj Viral Moments: पिकलबॉल कोर्ट पर समांथा और राज निदिमोरू का क्यूट रोमांस, खुशी से उछलती एक्ट्रेस ने इंटरनेट का दिल जीत लिया

Samantha-Raj Viral Moments: पिकलबॉल कोर्ट पर समांथा और राज निदिमोरू का क्यूट रोमांस, खुशी से उछलती एक्ट्रेस ने इंटरनेट का दिल जीत लिया

Samantha-Raj Viral Moments: एक्ट्रेस समांथा और फिल्ममेकर राज निदिमोरू ने 1 दिसंबर 2025 को कोयंबटूर में एक निजी समारोह में शादी की थी. शादी के बाद से ही दोनों की झलकियां सोशल मीडिया पर लगातार सामने आती रही हैं-कभी एयरपोर्ट पर तो कभी किसी इवेंट में. अब एक बार फिर यह कपल चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह है पिकलबॉल इवेंट में उनके बेहद प्यारे और खुशहाल पल.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: 2026-01-29 15:29:39

Mobile Ads 1x1

Samantha-Raj Viral Moments:  हाल ही में समांथा और राज को एक पिकलबॉल इवेंट में मस्ती करते हुए देखा गया. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में समांथा खेल को देखते हुए उछलती-कूदती और खुशी से तालियां बजाती नजर आ रही हैं. वहीं, पति राज निदिमोरू के साथ उनके कुछ प्यार भरे पल भी कैमरे में कैद हुए, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.वीडियो में दोनों को बेहद खुश देखा जा सकता है, जिसने इंटरनेट यूज़र्स का दिल जीत लिया है.

सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

वीडियो वायरल होते ही फैंस ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी.एक यूजर ने लिखा, ‘भगवान उन्हें हमेशा खुश रखे.’दूसरे ने कहा, ‘समांथा को इस तरह खुश देखकर बहुत अच्छा लग रहा है.कुल मिलाकर, फैंस समांथा की खुशी देखकर बेहद भावुक और खुश नजर आए.

समांथा और राज की पहली संक्रांति साथ में

15 जनवरी को समांथा ने इंस्टाग्राम पर राज के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘Sankranthi vibes.’फोटो में दोनों कार में बैठे नजर आए और रेड कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे. समांथा ने सेल्फी लेते हुए मजाकिया एक्सप्रेशन बनाया, जबकि राज सादगी में नजर आए. यह पोस्ट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.

समांथा और राज की लव स्टोरी

समांथा और राज निदिमोरू ने 1 दिसंबर 2025 को शादी की थी. शादी के दिन ही समांथा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को खुशखबरी दी थी.इससे पहले दोनों ने सुपरहिट वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में साथ काम किया था. दोनों के रिश्ते की अफवाहें तब तेज हुईं, जब समांथा ने वर्ल्ड पिकलबॉल लीग से कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह चेन्नई सुपर चैंप्स को सपोर्ट करती नजर आईं और उनके साथ राज भी मौजूद थे.शादी के बाद समांथा का एक पुराना इंटरव्यू भी वायरल हुआ, जिसमें वह राज के एक सरप्राइज मैसेज पर शर्माती नजर आई थीं. उस वीडियो में राज ने समांथा की मेहनत, प्रोफेशनलिज्म और तमिल-तेलुगु इंडस्ट्री में उनकी पकड़ की जमकर तारीफ की थी.

MORE NEWS