Live
Search
Home > मनोरंजन > Samantha ने ली Ex हस्बैंड Naga Chaitanya से 200 करोड़ रुपए एलिमनी! अब की फिल्ममेकर Raj Nidimoru से शादी, जानें दोनों में से कौन है ज्यादा अमीर

Samantha ने ली Ex हस्बैंड Naga Chaitanya से 200 करोड़ रुपए एलिमनी! अब की फिल्ममेकर Raj Nidimoru से शादी, जानें दोनों में से कौन है ज्यादा अमीर

Naga Chaitanya Vs Raj Nidimoru Networth: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने आज शादी की तस्वीरें शेयर कर हर किसी को हैरान कर दिया है, एक्ट्रेस ने 'द फैमिली मैन' फेम डायरेक्टर राज निदिमोरू (Raj Nidimoru) ने शादी की है, सामंथा की यह दूसरी शादी है, इससे पहले उन्होंने नागा चैतन्य से शादी की थी. चलिए जानते हैं यहां कि नागा चैतन्य और राज निदिमो में से कौन सबसे ज्यादा अमिर है? किस के पास है लग्जरी कार और आलिशान घर?

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: December 1, 2025 19:08:31 IST

Naga Chaitanya Vs Raj Nidimoru: Who Is More Richest? पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने फेमस फिल्ममेकर राज निदिमोरू से शादी कर ली है और अब दोनों की वेडिंग फोटो पूरे सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर फैंस हैरान रह गए है. सामंथा रुथ प्रभु की ये दूसरी शादी है, है, इससे पहले उन्होंने साउथ के फेमस एक्टर नागा चैतन्य से शादी की थी. लेकिन 2021 में उनका तलाक हो गया था और डिवोर्स के बाद सामंथा ने नागा चैतन्य से 200 करोड़ रुपए एलिमनी में लिए थे. चलिए जानते हैं यहां कि नागा चैतन्य और राज निदिमो में से कौन सबसे ज्यादा अमिर है? किस के पास है लग्जरी कार और आलिशान घर?

राज निदिमोरू की नेटवर्थ कितनी है? (Samantha Ruth Prabhu Second Husband Raj Nidimoru Networth)

सामंथा रुथ प्रभु के दूसरे पति राज निदिमोरू (Raj Nidimoru बेहद फेमस फिल्ममेकर और डायरेक्टर हैं. उन्होंने ‘द फैमिली मैन’, ‘फर्जी’ और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ जैसी कीई पॉपुलर सीरीज बनाई हैं. लेकिन इससे पहले राज निदिमोरू अमेरिका में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी.राज निदिमोरू की नेटवर्थ Raj (Nidimoru Networth) की बात करें तो मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार वो 83 से 85 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.

नागा चैतन्य की नेटवर्थ कितनी है? (Samantha Ruth Prabhu Ex Husband Naga Chaitanya Networth)

सामंथा प्रभु के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) साउथ के सबसे रईसीयों मे से एक है.  टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक्टर अपनी एक फिल्म में काम करने के लिए 15 से 20 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं. इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं. साथ ही उनका  हैदराबाद में एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपए बताई जाती है. नागा चैतन्य की टोटल नेटवर्थ (Naga Chaitanya Networth) की बात करें, तो वो करीब 154 करोड़ रुपए है.

नागा चैतन्य और राज निदिमोरू में से कौन है सबसे अमीर?

नागा चैतन्य और राज निदिमोरू की नेटवर्थ देख कर तो साफ पता लगता है कि  सामंथा प्रभु के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य एक्ट्रेस के पति राज निदिमोरू से ज्यादा अमीर हैं. दोनों की नेटवर्थ में 70 से 72 करोड़ का अंतर है. बता दें कि 2024 की शुरुआत से सामंथा प्रभु और राज निदिमोरू के अफेयर की खबरें सामने आई थी, लेकिन ऑफइशियली अनाउंसमेंट नहीं हुई थी, अब आज 1 दिसंबर के दिन दोनों ने इंटीमेट सेरेमनी में शादी कर अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है. मिलनाडु के कोयंबटूर में ईशा फाउंडेशन के लिंग भैरवी मंदिर में सामंथा और राज ने शादी की है. सामंथा की तरह राज की भी ये दूसरी शादी है. 2022 में राज ने अपनी पत्नी श्यामली से तलाक लिया था.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?