India News (इंडिया न्यूज़), Sameera Reddy Birthday: बॉलीवुड की एक्ट्रेस समीरा रेड्डी आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। समीरा के जन्मदिन के अवसर पर जानें उनसे जुड़ी जुड़े कुछ दिलचस्प बातें।
समीरा रेड्डी की मां नक्षत्र एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट थीं। समीरा की दो बड़ी बहने हैं और दोनों ग्लैमर इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा चुकी हैं।
समीरा की बड़ी बहन मेघना रेड्डी सुपर मॉडल रह चुकी हैं। जबकि उनकी मझली बहन सुषमा रेड्डी बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल थीं।
समीरा रेड्डी को पहली बार साल 1997 में गजल गायक पंकज उदास के ‘और आहिस्ता’ म्यूजिक वीडियो में देखा गया था।
समीरा रेड्डी तमिल फिल्म ‘सिटीजन’ से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन किसी वजह से इस फिल्म को शेल्फ कर दिया गया था।
समीरा ने साल 2002 में आई फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ में मुख्य किरदार निभाया था। समीरा रेड्डी ने 2004 में फिल्म ‘मुसाफिर’ में लीड रोल अदा किया था। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और आदित्य पंचोली नजर आए थे।
समीरा ने ‘डरना मना है’, ‘रेस’, ‘दे दना दन’ , ‘वन टू थ्री’, ‘नो एंट्री’, ‘फुल एंड फाइनल’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
समीरा रेड्डी ने साल 2014 में अक्षय वर्डे से शादी कर ली थी। समीरा शादी के बाद पूरी तरह से एक्टिंग से दूर हो गई थीं। अब इस कपल के दो बच्चे भी हैं।
Read Also:
- Vijay Deverakonda ने यूट्यूबर के खिलाफ की शिकायत दर्ज, गलत सूचना फैलाने का लगाया आरोप (indianews.in)
- दिवंगत एक्टर Sadashiv Amrapurkar के अहमदनगर स्थित घर में लगी आग, किरायेदार हुआ घायल (indianews.in)