India News (इंडिया न्यूज़), Sanjay Dutt and Tiger Shroff Film: बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन नए प्रोजेक्ट्स की अनाउंसमेंट होती रहती है। अब एक और नई फिल्म की घोषणा हुई है। बता दें कि ‘हेरा फेरी’ और ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी की सुपरहिट फिल्में बनाने वाले फिल्ममेकर फिरोज नाडियाडवाला (Firoz Nadiadwala) ने अपनी अगली फिल्म का अनाउंसमेंट कर दिया है। फिरोज नाडियाडवाला की अगली फिल्म एक्शन-कॉमेडी होगी।
‘मास्टर ब्लास्टर’ (Master Blaster) के टाइटल से बनने वाली इस फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) नजर आने वाले हैं। संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ के एक साथ फिल्म करने से उनके फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं।
फिल्म ‘मास्टर ब्लास्टर’ को लेकर अपडेट
आपको बता दें कि फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट ने अपने ट्विटर पर संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म को लेकर अपेडट दिया है। इस ट्वीट में बताया गया है कि संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ को साथ में लेकर फिरोज नाडियाडवाला फिल्म ‘मास्टर ब्लास्टर’ बनाने वाले हैं। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी।
इन जगहों पर की जाएगी इस फिल्म की शूटिंग
संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘मास्टर ब्लास्टर’ को हांगकांग, मकाऊ और मेनलैंड चीन में लॉस एंजिल्स और चीन के एक्शन और टेक्निकल क्रू के साथ बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा। फिल्म ‘मास्टर ब्लास्टर’ के लिए संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ को मार्शल आर्ट सहित कई कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना होगा। फिलहाल, फिल्म के डायरेक्टर और लीड एक्ट्रेस की जानकारी सामने नहीं आई है। इसका जल्द ही अनाउंसमेंट किया जाएगा।
संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ की साथ में पहली फिल्म
फिल्म ‘मास्टर ब्लास्टर’ में संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ पहली बार साथ में नजर आएंगे। इससे पहले दोनों स्टार ने साथ में कोई फिल्म नहीं की है।