सन 1993 में 12 मार्च के दिन मुंबई के स्टॉक एक्सचेंज की इमारत के बेसमेंट में एक बड़ा बलास्ट (1993 Mumbai Blast) हुआ. इस दौरान मुंबई में दो घंटे के भीतर 12 धमाके हुए. जिसे देखने के बाद हर कोई सहम गया था. इस घटना में करीब 257 लोगों की मौत हुई और 713 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. इस मामले में बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) का नाम भी जुड़ा था. संजय दत्त पर गैरकानूनी हथियार रखने का आरोप था. मुंबई बलास्ट केस पर काम कर रहे IPS ऑफिसर राकेश मारिया (Rakesh Maria) ने एक बार फिर से उस घटना को याद किया है- राकेश ने बताया कि जब संजय दत्त का नाम इस केस में सामने आया तो, वो मुंबई से बाहर थे और जब वो वापस लौटे तो उन्हे- एयरपोर्ट से ही उठा लिया गया था
IPS ऑफिसर राकेश मारिया ने कियाा मुंबई ब्लास्ट की इन्वेस्टिगेशन को याद
IPS ऑफिसर राकेश मारिया ने हाल ही में मुंबई बलास्ट के दौरान हुई इन्वेस्टिगेशन को याद किया है और बॉलीवुड एक्टर एक्टर संजय दत्त और उनके पिता व दिग्गज एक्टर सुनिल दत्त (Sunil Dutt) से जुड़ा एक किस्सा बताया है कि कैसे उन्होंने संजय दत्त से सच उगलवाया था और जब सुनिल दत्त को ये बात पता लगी थी तो क्या हुआ था. हाल ही में देसी स्टूडियोज को दिए नए इंटरव्यू में राकेश मारिया (Rakesh Maria) ने बताया कि कैसे मुंबई बलास्ट की इन्वेस्टिगेशन ने उन्हें संजय दत्त तक पहुंचा दिया था. IPS ऑफिसर राकेश मारिया ने इंटरव्यू में बताया कि- मुंबई बलास्ट के मामले में संजय दत्त का नाम एक मशहूर रेस्टोरेंट के मालिक हनीफ कडावाला और इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (Imppa) के प्रेसिडेंट समीर हिंगोरा के जरिए सामने आया था. इंटरव्यू में IPS ऑफिसर राकेश मारिया (Rakesh Maria) ने कहा कि- मुंबई बलास्ट में सामने आए नाम हनीफ कडावाला और समीर हिंगोरा ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार कर दिया, लेकिन फिर उन्होंने मुझसे बाज करने के लिए कहा- उन्होंने मुझसे कहा आप बड़े लोगों को गिरफ्तार क्यों नहीं करते? फिर मैंने पूछा- कौन बड़े लोग? फिर उन्होंने संजू बाबा… का नाम लिया और फिर मेरे दिमाग में आया कि संजय दत्ता का इससे क्या लेना-देना है?’.

संजय दत्त का था आतंकवादियों से कनेक्शन
IPS ऑफिसर राकेश मारिया (Rakesh Maria) ने इंटरव्यू में आगे बात करते हुए बताया कि इन्वेस्टिगेशन के दौरान हनीफ और समीर ने उन्हें बताया था कि हमलावरों को कार की कैविटी से हथियार निकालने के लिए एक शांत जगह चाहिए थी, जिसके लिए उन्होंने संजय दत्त का घर चुना था. राकेश मारिया ने बताया कि- कार में वही हथियार थे, जिनका इस्तेमाल 1993 के मुंबई बलास्ट में हुआ था. इंटरव्यू में बात करते हुए IPS ऑफिसर राकेश मारिया बताया कि- संजय दत्त को आतंकवादियों का पहले ही कॉल आ चुका था, जिसके बाद जब वो उनके घर पहुंचे, तो संजय ने उनसे कहा कि कार पार्क कर दें और वहा से सभी सामान उतार लें।’ राकेश मारिया (Rakesh Maria) ने आगे बताया – संजय दत्त ने कुछ हथियार रख लिए थे, लेकिन बाद में ज्यादातर हथियार आतंकवादियों को लौटा दिए थे, जो हमलों की प्लानिंग कर रहे थे। इंटरव्यू में राकेश ने बताया कि- जब संजय दत्त का नाम मुंबई ब्लास्ट (1993 Mumbai Blast) में सामने आया, तो उन्हे पूछताछ के लिए लाना चाहते थे, लेकिन उस समय संजय दत्त मॉरीशस में एक फिल्म की शूटिंग के लिए थे, जिसके बाद इन्वेस्टिगेशन के लिए एक्टर के वापस लौटने का इंतेजार किया गया.

संजय दत्त को एयरपोर्ट से उठाया पूछताछ के लिए
राकेश मारिया (Rakesh Maria) ने इंटरव्यू में बतााया कि – जब संजय दत्त (Sanjay Dutt) कुछ दिनों बाद वापस भारत लौटे, तो इन्वेस्टिगेशन टीम ने उन्हें सीधे एयरपोर्ट से उठाया और पूछताछ के लिए ले गया. उन्हेंने संजय को मुंबई क्राइम ब्रांच के एक कमरे में रखा था, जिसमें अटैच्ड बाथरूम था, कमरे के अंदर दो कॉन्स्टेबल भी तैनात थे. इन्वेस्टिगेशन टीम ने निर्देश दिया था कि वो संजय दत्त सिगरेट न दें और किसी को भी फोन न करने दें। राकेश मारिया ने बताया कि- वह रात 2:30 बजे तक कमरे में बैठा रहा और मैं सुबह करीब 8 बजे कमरे में गया। मैंने उससे पूछा, क्या तुम मुझे अपनी कहानी बताओगे या तुम चाहते हो कि मैं तुम्हारा रोल बताऊं?’ राकेश ने बताया कि संजय दत्त ने उनसे कहा कि वह बेगुनाह है और वह इसमें शामिल नहीं है। काफी दिनों का गुस्सा, स्ट्रेस, अचानक मुझ पर हावी हो गया और संजय मेरे सामने कुर्सी पर बैठा था उसके बाल लंबे थे मैंने उसे एक थप्पड़ मारा और वह थोड़ा पीछे गिर गया और मैंने उसके बाल पकड़कर उसे ऊपर खींचा मैंने उससे पूछा… क्या तुम मुझसे एक जेंटलमैन की तरह बात करोगे, या मैं…?’

राकेश मारिया ने मारा था संजय दत्त को बाल खींचकर जोरदार थप्पड़
राकेश मारिया ने इंटरव्यू में आगे बताया कि संजय दत्त ने उनसे अकेले में बात करने को कहा और फिर उसने मुझे पूरी बात बताई। संजय दत्त ने कहा, ‘मुझसे गलती हो गई, प्लीज मेरे पापा को मत बताना. फिर मैंने उससे कहा, मैं कैसे तुम्हारे पापा को न बताऊं? तुमने इतनी बड़ी गलती की है। मर्द बनो।’ राकेश ने बताया कि शाम तक सुनील दत्त (Sunil Dutt), राजेंद्र कुमार, महेश भट्ट, यश जौहर और नेता बलदेव खोसा के साथ उनसे मिलने आए। उन्होंने कहा, ‘उन सबने मुझसे कहा कि संजय दत्त बेगुनाह है और वो ये सब नहीं कर सकता।’ पहली बारइतने गंभीर अपराध का आरोप लगने के बाद संजय अपने पिता के सामने आया, जिसके बाद वो अपने पिता को देखता है, वो बच्चे की तरह रोने लगता है और अपने पिता सुनील दत्त के पैरों में गिर जाता है और कहने लगा ‘पापा गलती हो गई मेरे से’। राकेश मारिया ने इंटरव्यू में कहा कि मैं नहीं चाहता की ऐसा यह किसी भी पिता के साथ हो, सुनील दत्त का चेहरा अपने बेटे की ऐसा हालत देख पीला पड़ गया।’ उसके बाद संजय दत्त ने 2016 में अपनी सजा पूरी की।