India News (इंडिया न्यूज़), Sanya Malhotraदिल्लीबॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म जवान हर तरफ तहलका मचाती ही जा रही है। इस फिल्म का खुमार लोगों पर सर चढ़कर नाच रहा है और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर हर तरह के रिकॉर्ड तोड़ रही है। अब फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं और वर्ल्ड वाइड फिल्म 570 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। ऐसे तो शाहरुख ने इस फिल्म से और भी ज्यादा फैन फॉलोइंग हासिल कर ली है लेकिन फिल्म के बाकी सितारों को भी काफी लाइमलाईट का मजा मिला है।

एक्ट्रेस ने किया अपने सपने पर बात

शाहरुख की फिल्म में आमिर खान की दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा को भी देखा गया। फिल्म में शाहरुख खान की गर्ल गैंग में इनका अहम किरदार था। ऐसे तो शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह है और हर एक एक्ट्रेस उनके साथ काम करना चाहती है। ऐसे में सान्या मल्होत्रा ने भी अपने पूरे सपना के बारे में बताया है।

इन सितारों के साथ काम करना चाहती है अभिनेत्री

शाहरुख के साथ स्क्रीन के शेयर करने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान सान्या ने बताया कि वह बॉलीवुड में किन सितारों के साथ काम करने की उत्सुक है। सान्या ने मीडिया से हुई बातचीत के दौरान बताया कि वह बड़ी अभिनेत्री में तब्बू के साथ काम करना चाहती है। वही वह शाहिद कपूर के साथ डांस फिल्म में भी काम करना चाहती है।

सान्या मल्होत्रा ने कहा कि उनकी लिस्ट काफी लंबी है। उन्होंने कहा कि वह विक्की कौशल के साथ दोबारा काम करना चाहती है क्योंकि वह एक शानदार एक्टर है। इसके साथ ही विक्की सान्या जल्दी सैम बहादुर फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। सान्या राजकुमार राय के साथ लुडो और हिट द फर्स्ट केस में भी काम किया है और वह फिर से राजकुमार के साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर चुकी है।

 

ये भी पढ़े: