संबंधित खबरें
साथ निभाना साथिया की गोपी बहू बनी मां, आंगन में गूंजी किलकारियां, घर आया 'बेबी गर्ल या बेबी बॉय'?
पुष्पा 2 ने ध्वस्त किया बाहुबली 2 का एक रिकॉर्ड, एक के बाद एक फिल्मों को छोड़ रही पीछे, दर्शकों पर सिर चढ़ कर बोल रहा अल्लू अर्जुन का जादू
70 साल के इस एक्टर पर आया 31 साल की हसीना का दिल? तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हैरान रह गए फैंस
‘लापता लेडिस’ ऑस्कर से बाहर, अब क्यों इस विदेशी महिला डायरेक्टर से है भारतीयों को उम्मीद?
ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुइ 'लापता लेडीज', 7.2 रेटिंग के साथ इस हिंदी फिल्म ने बनाइ अपनी जगह, जानें क्या है मर्डर मिस्ट्री!
महाभारत पर फिल्म बनाने से क्यों डरते हैं आमिर खान! अपडेट मांगने पर कह गए बड़ी बात!
India News (इंडिया न्यूज़), Sara Ali Khan and Ananya Panday: हाल ही में एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) को ‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan 8) में देखा गया था। इस शो में उनके बीच की बॉन्डिंग नजर आई। कभी वो एक-दूसरे की टांग खींचती दिखीं, तो कभी मस्ती करते हुए। अनन्या की आने वाली फिल्म ‘खो गए हम कहां’ है। यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में एक इंटरव्यू में अनन्या ने खुलासा किया कि सारा ने एक शादी की पार्टी में हंगामा कर दिया था और उन्हें उससे बाहर खींचना पड़ा था। एक्ट्रेस ने बताया यह मजेदार घटना पिछले साल हुई थी।
आपको बता दें कि अनन्या पांडे ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मैं सारा के साथ एक शादी में बिना बुलाए पहुंच गई। असल में यह शादी नहीं थी, यह एक शादी की पार्टी थी। हम कहीं डिनर कर रहे थे और हम वहां से गुजर रहे थे। हमने तेज आवाज में हिंदी गाने बजते हुए सुना और सारा तो सारा है ही। उसने कहा- मैं अंदर जा रही हूं और डांस करने वाली हूं। सारा डांस फ्लोर के बीच में चली गई और अंकल्स के साथ डांस करने लगी और मैंने उसे डांस फ्लोर से लगभग खींचा।”
‘खो गए हम कहां’ में अनन्या के साथ आदर्श गौरव भी हैं। इसी इंटरव्यू में आदर्श कहते हैं, “उनके जैसे सेलिब्रिटीज के लिए किसी शादी में घुसना मुश्किल है, क्योंकि हर कोई उन्हें तुरंत पहचान लेगा।” इसके बाद जब अनन्या से पूछा गया कि ऐसा कब हुआ तो उन्होंने बताया कि यह पिछले साल ही हुआ था।
सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो पिछली फिल्म विकी कौशल के साथ ‘जरा हटके जरा बचके’ थी। उनकी आने वाली फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’, ‘मेट्रो इन दिनों’ और ‘मर्डर मुबारक’ है। वहीं, अनन्या पांडे की पिछली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ थी, जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना थे। अब जल्द ही वो ‘खो गए हम कहां’ में नजर आने वाली हैं।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.