India News (इंडिया न्यूज़), Sara Ali Khan Visit Grishneshwar Jyotirlinga: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) दूसरे धर्म की होने के बावजूद बाकी धर्मों में भी आस्था-श्रद्धा बनाए रखती हैं। उन्हें कई बार मंदिरों में जाकर पूजा करते हुए देखा जा चुका है। इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं। बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया, जहां बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की, जिस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आईं। हालांकि, खान परिवार से (सैफ अली खान फैमिली) से इस प्राण प्रतिष्ठा में कोई शामिल नहीं हुआ।

बता दें कि एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का न्योता नहीं मिला था, वो भोलेबाबा के दरबार पहुंचीं। इस दौरान की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं।

सारा अली खान ने भोलेनाथ के दरबार से फोटोज की शेयर

आपको बता दें कि एक्ट्रेस सारा अली खान अमूमन मंदिरों में दर्शन करते देखी जाती हैं। इस बार वो घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचीं। यहां उन्होंने महादेव के दर्शन किए और नंदीजी के कानों में भी अपनी बातें कहती नजर आईं। एक्ट्रेस ने इस तस्वीरों को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। महादेव के लिए उनकी भक्ति ने लोगों का दिल जीत लिया है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद से 20 किलोमीटर दूर वेरुल गांव में बने घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में सारा अली खान ने भोलेनाथ के दर्शन किए।

कभी हाथ जोड़े, तो कभी नंदीजी के कानों में एक्ट्रेस अपनी मनोकामना कहती नजर आईं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब सारा ने मंदिर में दर्शन किए हों। एक्ट्रेस भोलेबाबा की भक्त हैं। वह भगवान शंकर से जुड़े मंदिरों में अक्सर जाया करती हैं। बाबा भोलेनाथ के दर्शन की फोटोज को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “जय भोलेनाथ।”

सारा अली खान का वर्कफ्रंट

सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2023 में विक्की कौशल के साथ ‘जरा हटके जरा बचके’ रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पसंद की गई थी। अब एक्ट्रेस के ‘स्काई फोर्स’ में होने की चर्चा है।

 

Also Read: