संबंधित खबरें
मेलबर्न की सड़कों पर बिंदास घूमता नजर आया ये हसीन जोड़ा, वीडियो देख लोगों की फटीं रह गईं आंखें
शादी से पहले इस मशहूर अदाकारा के सामने रख दी ये मांग, एक्ट्रेस ने भरी महफ़िल में कर दिया था बेइज्जत! प्यार में बदनाम हुए कई सुपरस्टार
हो गया बड़ा खुलासा! चाचा का BJP से कनेक्शन होने की वजह से अल्लू अर्जुन को परेशान कर रही तेलंगाना की कांग्रेस सरकार?
धोनी बन गए सेंटा तो खुशी से झूमे वरुण, बॉलीवुड पर कुछ इस तरह छाया क्रिसमस का खुमार
वायरल हो गया मूवी का सबसे बड़ा सस्पेंस, ये सीन देखकर हिल गए फैंस
Christmas पर पैपराजी को फ्लाइंग KISS देते नजर आईं आलिया-रणबीर की नन्ही परी Raha, क्यूटनेस से सोशल मीडिया पर लगाई आग
India News (इंडिया न्यूज़), Sara Ali Khan New Vogue Cover Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू किया था। सोशल मीडिया पर सारा अली खान काफी एक्टिव रहती हैं। अपने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक के अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में सारा अली खान वोग के कवर पेज पर दिखाई दीं, जिसमें वो ग्रीन आउटफिट पर बिंदी लगाए नजर आ रही हैं। सारा अली खान के फैंस इस लुक में उन्हें काफी पसंद कर रहें हैं। तो वहीं, कुछ लोग सारा के इस लुक को ट्रोल भी कर रहते दिखाई दिए।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस सारा अली खान ने हाल ही में वोग इंडिया के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवाया है। इसकी एक फोटो उन्होंने हाल ही में शेयर की है, जिसमें सारा ग्रीन डिजाइनर ड्रेस में पोज देती दिखाई दे रही हैं। इस फोटो में उनके चेहरे पर बिंदी लगी दिखाई दे रही है। इस फोटो को वोग ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस फोटो पर कुछ लोग सारा की तारीफ कर रहें हैं, तो कुछ को उनके एक्सप्रेशन और ड्रेस पसंद नहीं आ रही है।
सारा अली खान की सामने आई इस फोटो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘जब टीचर आपको पनिशमेंट देती हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘ताल में ऐश्वर्या।’ सारा के फैन ने लिखा, ‘बेस्ट कवर।’ तो किसी फैन ने लिखा, ‘इतनी खूबसूरत कोई कैसे हो सकती है।’
#SaraAliKhan: “I don’t have a single pair of designer clothing in my wardrobe.” READ MORE in this the digital cover story for #VogueIndia: https://t.co/05wNwzzF7l pic.twitter.com/XML32b0frB
— VOGUE India (@VOGUEIndia) August 2, 2023
सारा अली खान ने वोग इंडिया को दिए एक शॉर्ट इंटरव्यू में कहा, “मैं अपनी ईमानदारी को किसी भी डिजाइनर कपड़े से ज्यादा गर्व के साथ पहनती हूं। दरअसल, मेरी अलमारी में डिजाइनर कपड़ों की एक भी जोड़ी नहीं है। मैं जानती हूं कि लोगों ने शुरुआत में मुझे इसके लिए जज किया था, लेकिन मुझे खुशी है कि अब वो न केवल मेरी तारीफ करते हैं, बल्कि इन्हीं कारणों से मुझे पहचानते भी है।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म ‘मैट्रो इन दिनों’ में आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आने वाली हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.