इंडिया न्यूज(India News), इन्दौर (Sara Ali visited Khajrana Ganesh ji) बॉलीवुड की प्रसिद्ध कलाकार सारा अली खान आज इंदौर पहुंची। मध्यप्रदेश के दैविक शहर में अभिनेत्री सारा अली खान ने प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश जी की विशेष पूजा अर्चना की। बता दे सारा अली खान और विकी कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है।
लोगों को यह फिल्म काभी पंसद भी आ रही है। अपनी फिल्म की सफतला के लिए अभिनेत्री अकसर मंदिरो में जाती हैं।
सारा अली खान ने भगवान गणेश से उनकी फिल्म जरा हटके जरा बचके की सफलता के लिए विशेष कामना और पूजा की।
गौरतलब है कि जब भी सारा अली खान इंदौर आती है तो खजराना के प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन करने जरूर जाती है।
यह भी पढ़ें-
- ‘जरा हटके जरा बचके’ में सारा अली खान की लोगों ने जमकर की तारीफ, कहा- ‘और कड़ी मेहनत कर सकती हूं’
- विक्की कौशल और सारा अली खान ने सिनेमाघरों में पहुंच कर ‘जरा हटके जरा बचके’ का लिया रिस्पॉन्स, देखें वीडियों
- सारा अली खान ने पार की कंजूसी की सारी हदें, एक ही टी-बैग से 2-3 बार बना लेती हैं चाय