Live
Search
Home > मनोरंजन > Sara Khan और Krish Pathak ने अनाउंस की शादी की डेट, क्या पिता सुनील लहरी होंगे मौजूद?

Sara Khan और Krish Pathak ने अनाउंस की शादी की डेट, क्या पिता सुनील लहरी होंगे मौजूद?

Sara Khan Krish Pathak Marriage: एक्ट्रेस सारा खान और एक्टर कृष पाठक अपने रिश्ते को शादी का नाम देने वाले है. इस खबर की उन्होंने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया है. लेकिन अब सवाल यह खड़ा होता है कि इसमें कृष के पिता सुनील लहरी मोजूद रहेंगे या नहीं.

Written By: shristi S
Last Updated: November 30, 2025 20:50:09 IST

Sara Khan Krish Pathak Wedding Date: बिदाई फेम सारा खान (Sara Khan) और एक्टर कृष पाठक (Krish Pathak) अपने रिश्ते को शादी का नाम देने वाले है. इस खबर की उन्होंने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया है. यह कपल 5 दिसंबर को शादी की कसमें खाने वाला है. कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की घोषणा करते हुए एक खूबसूरत, रोमांटिक वीडियो शेयर किया, जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया. लेकिन इसके बाद सवाल यह खड़ा होता है कि क्या इस शादी में सुनील लहरी मोजूद रहेंगे या नहीं.

सारा और कृष की शादी बहुत बड़ी होगी

सारा और कृष ने अपने प्री-वेडिंग शूट का एक वीडियो शेयर करके यह खुशखबरी शेयर की. कैप्शन में लिखा है कि दो धर्मों का मिलन, एक प्यार. उन्हें प्यार हो गया. दोनों को शहर की कई खूबसूरत जगहों पर एक-दूसरे में डूबे हुए देखा गया. उन्होंने एक मंदिर और एक मस्जिद के सामने पोज़ दिया.  प्री-वेडिंग शूट में सारा हरे रंग के लहंगे में खूबसूरत लग रही थीं, जबकि कृष ने सफेद कुर्ता पहना था.

वीडियो में दोनों बहुत खुश लग रहे थे और शादी को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे थे. कैप्शन में लिखा था कि हम 5 दिसंबर, 2025 को शादी की कसमें खाएंगे.जैसे ही वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई. फैंस से लेकर सेलिब्रिटी दोस्तों तक, सभी ने शुभकामनाएं दीं.

क्या पिता सुनील लहरी मौजूद रहेंगे?

हालांकि, कृष और सारा पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुके हैं. उन्होंने अक्टूबर में इंटरफेथ मैरिज की थी. अपनी शादी की घोषणा करते हुए, कपल ने बताया कि वे एक साल से डेटिंग कर रहे थे और फिर साथ रहने का फैसला किया. एक्टर की मां भारती पाठक भी सारा और कृष के साथ फोटो में नजर आईं.

कृष, सुनील लहरी के बेटे हैं, जिन्होंने रामायण में लक्ष्मण का रोल करके शोहरत पाई थी. जब वह नौ महीने के थे, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. उन्हें उनकी मां ने अकेले पाला-पोसा. कृष अपनी मां के बहुत करीब हैं, इसीलिए वह पाठक सरनेम इस्तेमाल करते हैं। इस बीच, एक सवाल ने सबका ध्यान खींचा है. फिलहाल, कपल शादी की तैयारियों में जोरों पर है, और फैंस इस खुशी के मौके की एक झलक पाने के लिए उत्साहित हैं. कपल जल्द ही शादी के फंक्शन और वेन्यू के बारे में और जानकारी शेयर करेंगे.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?