संबंधित खबरें
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
India News (इंडिया न्यूज़), Sara- Shubman, दिल्ली: कल भारत-बांग्लादेश के बीच पुणे में वर्ल्ड कप 2023 के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को कड़ी टक्कर देते हुए शिक्सत दी। वहीं मैच के बारें में खास बात बताए तो इस मैच को देखने के लिए सचिन तेंदुलकर के बेटी सारा तेंदुलकर भी स्टेडियम पहुंची थीं। जहां उनके रिएक्शन को देख सभी का ध्यान उनकी तरफ चला गया।
Sara Tendulkar cheering Shubman Gill's boundary. pic.twitter.com/kg8Ed8Gqp7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 19, 2023
बता दें कि इस मैच के दौरान शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच में 57 रन बनाकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कि। वहीं मैच में गिल ने ऐसा छक्का जड़ा कि हर कोई खुशी से झूम उठा। वहीं गिल के इस शानदार प्रदर्शन पर को देख सारा का रिएक्शन सबसे ज्यादा नोटिस किया गया। शुभमन के इस शानदार प्रदर्शन पर सारा स्टैडियम में उन्हें चीयर करती नजर आईं। सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में साफ तौर पर उनके रिएक्शन को देखा जा सकता है। वीडियो में सारा खुशी से तालियां बजाती नजर आ रही हैं। जिसे देखने के बाद यूजर्स भी काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
RISTHA PAKKA HOGAYA AUR CONFUSION BHI 🤣🤣 #ShubmanGill pic.twitter.com/6yM28Bt0nG
— 007 JB🌎 (@nelsonDROCKY1) October 19, 2023
वीडियो के वायरल होने के बाद एक यूजर ने लिखा- “सचिन आपकी तरफ से हां है क्या?” वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया- “सारा भाभी ग्राउंड में हैं, आज तो 100 चाहिए शुभमन भाई” इशके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा- “इस मोमेंट का इंतजार तो कब से कर रहे थे” एक यूजर ने तो कमेंट कर लिखा का रिश्ता पक्का हो गया।
https://twitter.com/chauhandwarrior/status/1714996782802075876?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1714996782802075876%7Ctwgr%5E025f155cdb23c78c168a21b575d58761dee91251%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Ficc-world-cup-2023-india-vs-bangladesh-sara-tendukar-cheers-for-shubhman-gill-half-century-video-went-viral-2518484
बात दें कि काफी लंबे समय से यह अफावह सामने आ रही है कि सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल एकदूसरे को डेट कर रहे हैं। जिसको सच्चा दिखते हुए दोनों कई बार एक साथ स्पॉट भी हुए है। वहीं इस दौरान एक बार गिल सारा अली खान के साथ भी नजर आए थे, जिसके बाद फैंस कंफ्यूज हो गए थे कि आखिर शुभमन गिल किस सारा को डेट कर रहे हैं। लेकिन इस मैच में सारा तेंदुलकर को गिल के लिए चीयर करते हुए देख फैंस की कंफ्यूजन दूर हो गई है।
ये भी पढे़:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.