India News (इंडिया न्यूज़), Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection, दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर द केरल स्टोरी और फास्ट एक्स के शानदार कलेक्शन के बीच विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ शुक्रवार, 2 जून 2023 को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। बता दें, विक्की कौशल और सारा अली खान स्टार्स और लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित  फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 40 करोड़ में बनी है। वहीं इस फिल्म सारा, विक्की के अलावा  ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुख़र्जी पर्दे पर सपोर्टिंग किरदार में नजर आ रहे हैं।

पर्दे पर पहली बार साथ दिखे सारा और विक्की

साथ ही बता दें, विक्की और सारा की मोस्ट अवेटेड फिल्म के ट्रेलर को भी सोशल मीडिया फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। साथ ही पर्दे पर सारा अली खान और विक्की कौशल की जोड़ी को देखने के लिए ट्रेलर के बाद से ही लोग फिल्म का इंतजार कर रहे थे। जिसका असर फिल्म के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने से लग रहा है।

वीकेंड पर हो सकती है अच्छी कमाई

बता दें, 40 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन ही 5.5 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 6.2 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 4.14 करोड़, पांचवें दिन मंगलवार को 3.87 और छठवें दिन बुधवार को कमाई में मामूली गिरावट के साथ 3.51 करोड़ और गुरुवार को  3.24 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है।जिसके बाद दूसरे हफ्ते की शुरुआत में यानाी शुक्रवार को 3.42 करोड़ की कमाई की है। जिसके बाद तिसरे हफ्ते की शरुआत में फिल्म ने मंगलवार को 2.52  करोड़ की कमाई की है। जिसे फिल्म का टोटल कमाई 58.77 करोड़ हो गया है। वही फिल्म समीक्षकों और फैंस के तरफ से भी फिल्म को रिव्यू अच्छे मिल रहे हैं। जिसे ये कयास लगाए जा रहे है की वीकेंड पर फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है।

यह भी पढ़ें: 48 की उम्र में बिकनी पहन शिल्पा ने ढ़ाया कहर, तस्वीरें देखें