India News (इंडिया न्यूज़), Sara Ali Khan, दिल्ली: सारा अली खान फिलहाल अपनी फिल्म के लिए चर्चा में बनी हुई हैं। उनकी आखिरी फिल्म विक्की कोशल के साथ जरा हटके जरा बचके थी। जिसको फैंस ने काफी पसंद किया है। वहीं बता दें की फिल्म को लक्ष्मण उतेकर द्वारा बनाई गई और यह फिल्म 2 जून को रिलीज हुई थी। लेकिन एक महीने बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाल दिखा रही है।
जैसा की सभी जानते है की सारा अली खान अपनी सिंपल लाइफ स्टाइल के लिए जानी जाती। कुछ दिनों परले ही सारा को उनके भाई इब्राहिम के साथ छुट्टियां मनाते हुए स्पोर्ट किया गया था। वहीं एक बार फिर सारा को आम लोगो की तरह घुमते हुए देखा गया है। बता दें की सारा अपनी दोस्त के साथ मुंबई में बाहर निकलीं और पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया था। वहीं इस वीडियों की खास बात यह है कि सारा इस वीडों में लग्जरी कार में नहीं बल्कि ऑटो-रिक्शा में नजर आई।
इसके साथ ही बता दें की सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने सारा का यह वीडियों अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में सारा अपनी दोस्त के साथ दिखी तब ही सामने पैपराजी को देखकर सारा चौंक गई थी। इसके साथ ही सारा को उनकी दोस्त के साथ ऑटो रिक्शा के अंदर ऑल ब्लैक लुक में देखा गया था।
वहीं सारा की नजर जैसे ही पैपराजी पर पड़ा तो उन्होंने कहा “आप लोग कहां से ढूंढते हो हमें? कैसे ढूंढ लेते हो?” तो इस बात पर एक बच्चा जवाब देता है “ट्रैकर है ट्रैकर” इसके लिए सारा ने कहा “क्या? मुझपे?” इसके बाद पैप्स ने सारा के ऑटो का पीछा भी करते है। इसके बाद सारा कहती हैं “अब आप लोग जाएंगे ना हो गया”
इसके साथ ही बता दें की सारा की तारीफ करते हुए फैंस ने कई कमेंट भी किए एक फैन ने लिखा “क्या मतलब सारा जी डाउन टू अर्थ हैं” एक और फैन ने लिखा “वह बहुत जमीन से जुड़ी लड़की है, यार सेलेब्स के बच्चों में बहुत घमंड देखा है, पर ये यार बहुत प्यारी है” जिसके बाद एक और ने लिखा ‘धरती की सबसे सिंपल और प्यारी एक्ट्रेस. प्यार और सम्मान’
ये भी पढ़े: “लव, सेक्स, धोखा 2” की रिलीज डेट आई सामने, पहले पार्ट जैसी सफलता की है उम्मीद
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…