संबंधित खबरें
Allu Arjun से आखिर किस चीज का बदला ले रही हैदराबाद पुलिस? पूछताछ के लिए जारी किया नया फरमान, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में आ गया भूचाल
नहीं रहें मशहूर फिल्ममेकर श्याम बेनेगल, 90 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
लौट रहा है 'पाताल लोक' का का राक्षस, फूटी आंख…टूटा हुआ सींघ, तस्वीर देखकर कांप जाएगी रूह
कौन ये पाकिस्तानी? जिसने बना दिया करीना कपूर का मजाक, भड़के फैंस ने मचाया बवाल
पीवी सिंधू की शादी की पहली फोटो आई सामने, इन्हें बनाया हमसफर; यहाँ और इस दिन होगा रिसेप्शन
Allu Arjun को सजा देने के चक्कर में उनके 2 बच्चों के साथ हुआ पाप, 6 हैवानों की करतूत सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
India News ( इंडिया न्यूज़ ) : Saroj Khan Birth Anniversary : बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) का आज जन्मदिन है। उनका जन्म साल 1948 में किशनचंद सद्धू सिंह और नोनी सद्धू सिंह के घर में हुआ था। बंटवारे के बाद उनका परिवार बंबई आ गया था। वहीं 72 साल की उम्र में 3 जुलाई को उन्होंने आखिरी सांस ली थी। सरोज खान को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां कार्डिएट अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया था। महज 13 साल की उम्र में सरोज खान की शादी हो गई। इस मौके पर आइये जानते हैं सरोज खान के जीवन से जुड़ी कुछ बातें।
40 साल के करियर में सरोज खान ने तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी जीता। वहीं प्रोफेशनल लाइफ में सरोज भले ही कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती गईं हों लेकिन उनकी निजी जिंदगी काफी तकलीफों से भरी हुई रही थी। दरसअल, स्कूल जाने की उम्र में सरोज ने सोहनलाल से शादी कर ली थी। उस वक्त वे नहीं जानती थीं कि सोहनलाल पहले से शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता हैं। दोनों की उम्र में 30 साल का फासला था। शादी के वक्त सरोज की उम्र 13 साल थी। एक इंटरव्यू में सरोज खान ने बताया था कि ‘मैं उन दिनों स्कूल में पढ़ती थी तभी एक दिन मेरे डांस मास्टर सोहनलाल ने गले में काला धागा बांध दिया था और मेरे शादी हो गई थी।
सरोज खान ने जब पहले बेटे को जन्म दिया तब उन्हें अपने पति की पहली शादी के बारे में पता चला। 1965 में उनकी दूसरे बच्चे का जन्म हुआ, जो 8 महीनों बाद ही गुजर गया। जब सोहनलाल ने सरोज के दोनों बच्चों को अपना नाम देने से इनकार किया तब दोनों की राहें अलग हो गईं। दोनों की शादी महज 4 साल ही चली। इस्लाम कबूलने को लेकर एक बार सरोज खान ने कहा था कि ‘मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम अपनाया था। मुझे इस्लाम धर्म से प्रेरणा मिलती है।
ये भी पढ़ें – Lutt Putt Gaya Song: इस दिन रिलीज होगा Dunki का पहला गाना ‘लुट-पुट गया’, SRK ने पोस्टर शेयर कर दी जानकारी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.