इंडिया न्यूज:(Sasural Simar Ka 2) टीवी सीरियल जगत में सबसे पॉपुलर टीवी सीरियल ससुराल सिमर का लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था इसीलिए मेकर्स का दूसरा भाग ससुराल सिमर का 2 फैंस के लिए टेलीविजन पर टेलीकास्ट किया था। 2 साल तक इस सीरियल को ऑन एयर रखने के बाद अब मेकर्स इसे बंद करने की बात कर रहे हैं। वही यह सीरियल 26 अप्रैल 2021 से टेलीकास्ट होना शुरू हुआ था और इसके अभी तक 619 एपिसोड टेलीकास्ट किए जा चुके थे लेकिन पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट ने भी सुर्खियां बटोरी इसलिए मेकर्स अब इसे बंद करने जा रहे हैं।

ससुराल सिमर का 2 होगा ऑफ एयर

ससुराल सिमर का 2 सीरियल कि जब शुरुआत हुई थी। तो दर्शकों के मन में एक उम्मीद जागी थी कि यह सीरियल भी सालों तक लोगों का मनोरंजन करेगा। इस सीरियल में अविनाश मुखर्जी, राधिका मुथुकुमार, तान्या शर्मा और करण शर्मा लीड रोल में नजर आए थे लेकिन 2 साल बाद अब सीरियल को बंद करने की तैयारी हो चुकी है। इस शो की शुरुआत भी पुरानी सिमर यानी कि दीपिका कक्कड़ से हुई थी। इस सीरियल की बड़ी सिमर ने दर्शकों को छोटी सिमर से मिलवाया था। शुरुआत में तो लोगों को शो की कहानी काफी पसंद आई थी लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे शो की टीआरपी गिरती चली गई और अब वह पल भी आ चुका है। जब शो को बंद किया जा रहा हैं।

आखिर क्यों बंद हो रहा है

इस शो की बंद होने की सबसे बड़ी वजह पहले पार्ट में काम कर चुकी दीपिका कक्कड़ है क्योंकि नई सिमर राधिका मुथुकुमार पुरानी सिमर दीपिका कक्कड़ की जगह नहीं ले पाई। दीपिका कक्कड़ की अपनी फैन फॉलोइंग है और वह जो कुछ भी शो में करती थी। दर्शक उसे पसंद करते थे लेकिन ऐसी जगह राधिका लोगों के दिल में नहीं बना पाए।

इसके साथ ही सिमर के बंद होने की दूसरी वजह सुपरनैचुरल एक्टिविटीज है। कुछ समय पहले शो के अंदर सास बहू के ड्रामे को हटाकर सुपरनैचुरल एक्टिविटीज को दिखाया जाने लगा था। जिसमें लीड एक्टर अविनाश को आरव से नाग बन दिया गया। अच्छे खासे शो के अंदर इंसान को नाग बनते देख लोगों को यह बात कुछ पसंद नहीं आई,

वही इस शो के बंद होने की तीसरी वजह इसका बोरिंग ट्रक है। शो को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए मेकर्स ने इसमें नए किरदार भी लाए। जिसमें आशीष कपूर, आकाश जग्गा और शुभांगी ताम्बले जैसे नाम शो में शामिल हुए थे लेकिन तब भी सीरियल कुछ कमाल नहीं कर पाया।

 

ये भी पढ़े: अजय ने ठुकराई फिल्म तो सलमान के चमके सितारे, जल्द एक बार फिर साथ नजर आएंगे सलमान और शाहरुख