Live
Search
Home > मनोरंजन > सड़क हादसे के बाद बोले आशीष विद्यार्थी- ‘सब ठीक है, अफवाहें न फैलाएं’

सड़क हादसे के बाद बोले आशीष विद्यार्थी- ‘सब ठीक है, अफवाहें न फैलाएं’

अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने बताया कि रूपाली की रिकवरी अच्छी हो रही है और जल्द ही दोनों सामान्य जीवन और कामकाज में लौट आएंगे

Written By: Mansi Sharma
Last Updated: 2026-01-04 16:35:33

Mobile Ads 1x1

Bollywood: जाने-माने अभिनेता आशीष विद्यार्थी और उनकी पत्नी रूपाली बरुआ शुक्रवार रात एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए . घटना के बाद सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों में चिंता का माहौल बन गया था  अब खुद अभिनेता ने सामने आकर अपनी और पत्नी की स्थिति स्पष्ट की है जानकारी के मुताबिक, डिनर के बाद आशीष और रूपाली गुवाहाटी में सड़क पार कर रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और बाइक सवार भी घायल हो गया . 

बढ़ती अटकलों के बीच आशीष विद्यार्थी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा: “हम बिल्कुल ठीक हैं रूपाली को कुछ चोटें आई हैं और वह डॉक्टर्स की देखरेख में हैं, लेकिन स्थिति गंभीर नहीं है  मुझे भी हल्की चोटें आई हैं इसे सनसनीखेज बनाने की जरूरत नहीं है. आशीष ने बताया कि रूपाली की रिकवरी अच्छी हो रही है और जल्द ही दोनों सामान्य जीवन और कामकाज में लौट आएंगे उन्होंने बाइक सवार के प्रति भी सहानुभूति जताई और उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना की वीडियो सामने आने के बाद साथी कलाकारों और प्रशंसकों ने कमेंट्स में उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं दी आशीष ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सकारात्मक रहें  यह घटना भले ही चौंकाने वाली रही हो, लेकिन अभिनेता के बयान ने फैंस को राहत दी है कि दोनों सुरक्षित हैं और जल्द ही सामान्य जीवन में लौट आएंगे .

MORE NEWS

More News