ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Hina Khan: हिना का हॉट और ग्लैमरस अंदाज़ देख फैन्स कर रहें ट्रोल,कहा-‘यही सब करना था तो उमरा पे क्यों गई’

Hina Khan: हिना का हॉट और ग्लैमरस अंदाज़ देख फैन्स कर रहें ट्रोल,कहा-‘यही सब करना था तो उमरा पे क्यों गई’

BY: Priyambada Yadav • LAST UPDATED : April 29, 2023, 9:05 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Hina Khan: हिना का हॉट और ग्लैमरस अंदाज़ देख फैन्स कर रहें ट्रोल,कहा-‘यही सब करना था तो उमरा पे क्यों गई’

Hina Khan

India News (इंडिया न्यूज़), Hina Khan, दिल्ली: छोटे पर्दे पर आने वाला टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के जरिए संस्कारी बहू का किरदार निभा कर घर-घर में अपनी जगह बनाने वाली मशहूर एक्ट्रेस हिना खान। अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। बता दें, थोड़े दिन पहले हिना रमजान के दिनों में उमराह करने गई हुई थीं। जिसकी कई फोटोज और वीडियो हिना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। जिसके बाद उमराह पर पहने गए एक सूट को लेकर सोशल मीडिया पर हिना ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं।

बोल्ड ड्रेस पहन ट्रोलर्स के निशाने पर आई हिना

और ऐसा ही एक बार फिर से हिना के साथ हुआ है। दरअसल बता दें, हाल ही में हिना फिल्म फेयर अवॉर्ड्स में बोल्ड ड्रेस पहन कर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल बता दें, बिते दिनों सितारों से भरे फिल्म फेयर अवॉर्ड्स में हिना  बीड्स से बनी हॉल्टर डिप नेक ड्रेस पहनी हुई थी। जिसके कुछ  फोटोशूट के फोटोज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर भी हिना ने शेयर किए । जो देखते ही देखते तेजी से इंटरनेट पर वायरल होने लगा, और ट्रोलर्स कमेंट कर हिना को ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने हिना को ट्रोल करते हुए कमेंट कर लिखा, दुनिया की खबीस और लानती औरत हो…तुम्हारा ठिकाना जहन्नुम में होगा। बेगैरत शर्म नहीं आती अभी हज करके आई हो। तो वही दूसरे यूजर ने ट्रोल करते हुए कमेंट कर लिखा, बेकार था तुम्हारा हज जाना इतनी पाक जगह जाकर भी तुम्हारा इमान नहीं बदला।

हिना का वायरल फोटो देखें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

 Also Read: वेडिंग एनिवर्सरी से पहले बिपाशा ने शेयर किया वीडियो, पति करण के गले लगकर रोती दिखीं अभिनेत्री

Tags:

Hina Khan Trolledindian-womens-hockey-team-beat-australia-in-semi-finals

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT