संबंधित खबरें
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
India News (इंडिया न्यूज़), Cannes 2023, दिल्ली: इंडियन लुक से सुर्खियां बटोरने के बाद कान्स फिल्म फेस्टिवल से सारा अली खान ने फ्रेंच रिवेरा से एक और लुक शेयर किया है। इस लुक में भी एक्ट्रेस ने सभी का दिल जीत लिया है। इसके साथ ही मृणाल ठाकुर का इस ही साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू हुआ है। वही फ्रेंच रिवेरा से मृणाल ठाकुर ने अपना एक और लुक पोस्ट कर दिया है और इन सभी लुक से मृणाल ने अपने फैंस को काफी इम्प्रेस किया हैं।
सारा ने रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के साथ वैनिटी फेयर एनुअल कान्स फिल्म फेस्टिवल पार्टी में भी शिरकत करी थी। वही सारा के अलावा इस पार्टी में केटी होम्स, स्टॉर्म रीड, लियोनार्डो डिकैप्रियो, टोबी मगुइरे, द वीकेंड, गुरिंदर चड्ढा, फ्रीडा पिंटो, नाओमी कैंपबेल जैसे कई सितारों को देखा गया और इस खूबसूरत नमौके के लिए सारा ने शिमरी गाउन को कैरी किया था।
सारा ने अपने लुक में लॉन्ग शिमरी स्लीवलेस गाउन को पहना था। इसके साथ उन्होंने कानों में डायमंड स्टड ईयरिंग्स और मैचिंग ब्रेसलेट और हाई हील्स को भी केरी किया था। वही उनके लुक में मिनिमल मेकअप ने जान डाल दी थी।
मृणाल ठाकुर ने इस साल कान्स में अपने डेब्यू के साथ कान्स के रेड कार्पेट पर बेहद इनोवेटिव लुक से काफी लाइमलाइट बोटरी। कान्स में मृणाल ने हर एक लुक से दर्शकों का दिल जीता और इस ही के साथ उन्हें फैशनिस्टा का टाइटल भी दिया गया है।
वही मृणाल ने कान्स में अपने फाइनल लुक के लिएफाल्गुनी और शेन पीकॉक गाउन का आइवरी कस्टम मेड व्हाइट कट आउट गाउन पहना और कान्स में अपनी खूबसूरती का जादू बिखेरा। इसके साथ ही मृणाल ने क्रिश्चियन लॉबाउटिन के शूज और वैंडल्स वर्ल्ड के झुमके और महेश नोटानदास ज्वैलरी की रिंग के साथ अपने लुक को पूरा किया। वही बता दें की मृणाल ने वोडका ब्रांड ग्रे गूज को फिल्म फेस्टिवल में रिप्रेजेंट किया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.