ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Anil Sharma On Seema Haider: सीमा हैदर है फीमेल तारा सिंह, गदर के डायरेक्टर अमित ने कहा प्यार को करना चाहिए स्वागत

Anil Sharma On Seema Haider: सीमा हैदर है फीमेल तारा सिंह, गदर के डायरेक्टर अमित ने कहा प्यार को करना चाहिए स्वागत

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : July 15, 2023, 7:57 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Anil Sharma On Seema Haider: सीमा हैदर है फीमेल तारा सिंह, गदर के डायरेक्टर अमित ने कहा प्यार को करना चाहिए स्वागत

Anil Sharma On Seema Haider

India News (इंडिया न्यूज़), Anil Sharma On Seema Haider, दिल्ली: पाकिस्तान की सरहद पार कर अपने प्यार के लिए भारत आई सीमा हैदर इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। अपने प्यार के लिए सीमा ङर, मुल्क और सभी रिश्तों को छोड़कर आ गई है। सीमा की कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है। यहां तक की सीमा की कहानी गदर फिल्म की याद दिलाती है। फिल्म में जैसे तारा सिंह अपनी पत्नी और बच्चे के लिए पाकिस्तान गया था। उस ही तरह सिमा भी अपने प्यार के लिए भारत आ गई है। वहीं गदर के डायरेक्टर ने सीमा के बारें में बात करते हुए कहा की वह उनकों गदर का तारा सिंह मानते हैं।

इंटरव्यू में कही यह बात

मीडिया के साथ हुए एक इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने सीमा हैदर और गदर के बारे में बात की। उन्होंने सीमा की तारीफ करते हुए कहा वह बहुत बहादुर है। सीमा अफने प्यार से मिलने के लिए भारत आई। इसके साथ ही उस लड़के ने भी सीमा को उसके बच्चों के सात उसे अपनाया है। जो लड़की प्यार के लिए इतना लंबा सफर तय करके आई है उसका तो देश में स्वागत होना चाहिए।

सीमा को बताया फीमेल तारा सिंह

वहीं इंटरव्यू में आगे अनिल ने सीमा को फीमेल तारा सिंह का टैग देते हुए कहा “मैं उस लड़की को तारा सिंह का फीमेल वर्जन कहूंगा, उसमें इतनी हिम्मत की थी वह किसी की परवाह किए बिना यहां आईं, ये आसान नहीं है. उन्हें फिल्म देखकर प्यार नहीं हुआ होगा मगर फिल्म देखने के बाद हिम्मत जरुर मिली होगी कि तारा सिंह से उन्हें हिम्मत मिली होगी, अगर ये कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं”

कौन है सीमा हैदर

इसके साथ ही बता दें की सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत आई थी। वहीं सीमा और सचिन 2019 में ऑनलाइन गेम पबजी से मिले थे। दोनों में पहले चतो दोस्ती हुई और फिर धीरें धीरें प्यार हो गया औऱ इस साल दोनो की मुलाकात नेपाल में हुई थी जहां दोनो ने शादी कर ली थी। जिसके बाद वह अपने देश लौट गई थी। लेकिन 13 मई को सीमा ने नेपाल के रास्ते भारत में आ गई थी।

 

ये भी पढ़े: गदर की बहू की सेमी न्यूड वीडियो और तस्वीरें हुई वायरल, अमीषा ने किया बचाव

Tags:

'गदर 2'Anil SharmaGadar 2Gadar 2 Director Anil SharmaSeema Haider:अनिल शर्मासीमा हैदर

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT