Live
Search
Home > मनोरंजन > पागल थी परवीन बॉबी, बॉलीवुड हसीना शबाना आजमी ने याद किया वो खौफनाक मंजर, झूमर देखते ही…

पागल थी परवीन बॉबी, बॉलीवुड हसीना शबाना आजमी ने याद किया वो खौफनाक मंजर, झूमर देखते ही…

बॉलीवुड स्टार परवीन बॉबी का अजीब और डरावना व्यवहार ने सेट पर सबको हैरान कर दिया, शबाना आजमी ने उनके बिगड़े मानसिक स्वास्थ्य का खुलासा करते हुए बोली की वो....

Written By: Anuradha Kashyap
Edited By: admin
Last Updated: 2025-09-25 17:12:10

बॉलीवुड की दुनिया में परवीन बॉबी नाम हमेशा लोगों को याद रहता है, वह बला की  खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस है उनकी दमदार एक्टिंग और सुंदरता देख हर उम्र का दर्शक उनका दीवाना हो जाता था लेकिन उनकी जिंदगी सिर्फ ग्लैमर तक ही नहीं रही हाल ही में शबाना आजमी ने फिल्म फेयर इंटरव्यू में परवीन बॉबी के मेंटल हेल्थ पर खुलासा किया है उन्होंने बताया कि सेट पर परवीन में अचानक डरावने और कुछ असामान्य व्यवहार देखने को मिलते थे. 

ज्वालामुखी की सेट पर हुई घटना

शबाना आजमी ने बताया कि ज्वालामुखी फिल्म के सेट पर परवीन अचानक से चिल्ला उठी उन्होंने “झूमर की तरफ ऊपर देखा और वह बोलती है कि यह झूमर मेरे ऊपर गिर जाएगा” यह सीन देखने में बहुत ही असामान्य लग रहा था लेकिन उस समय परवीन की खराब मेंटल हेल्थ का एक सिग्नल था इसके अलावा अशांति की शूटिंग के दौरान उन्होंने बहुत कम खाना खाया केवल दो अंगूर खाने पर कहती थी “मेरा पेट भर गया है और मैं पूरी मैं बहुत भर गई हूं”  ऐसे छोटे-छोटे सिग्नल्स उनकी बिगड़ी हुई मेंटल हेल्थ की और इशारा कर रहे थे. 

परवीन बॉबी स्टार जैसे नहीं दिखती थी…

परवीन का नेचर अचानक से अजीबोगरीब हो गया था वह किताबें और मिस्टीरियस चीज़ो पर बात किया करती थी और कभी-कभी जीनत अमान  के पीछे खड़ी होकर उन्हें घूरती थी. शबाना ने बताया कि परवीन बॉबी के बड़ी सुपरस्टार थी लेकिन कभी भी स्टार की तरह बेहवे ही नहीं करती थी.  वह लगातार नॉलेज समझ की तलाश में रहती थी लेकिन यह उनके लिए आसान नहीं था मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के अनुसार अक्सर लंबे समय तक दबा हुआ स्ट्रेस अनदेखी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के संकेत होते हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम का प्रेसर कम नहीं होता है. पर्सनल लाइफ में कुछ स्ट्रेस होता है जिस कारण इन लक्षणों को बढ़ावा मिलता है. 

क्या होते हैं मानसिक स्वास्थ्य खराब होने के शुरुआती लक्षण

ऐसे लक्षण जैसे खान-पान की आदत में बदलाव या फिर असामान्य शारीरिक अनुभव होना मानसिक समस्या के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं, इस स्थिति में फैमिली मेंबर्स, कलीग्स अगर उनकी आदतों में ऐसे बदलाव देखे तो उन्हें धीरे-धीरे मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से मिलने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए. अगर इन संकेतों की अनदेखा किया जाए तो व्यक्ति और अधिक अलगाव और स्ट्रेस महसूस करता है. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?