India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Next Movie: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। शाहरूख खान की ‘डंकी’ बीते दिन यानी 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म से दर्शकों की उम्मीदें काफी ज्यादा थीं। लंबे समय से लोग इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है और निर्माता भी उम्मीदें को पूरा करने में सफल रहें हैं। हालांकि, शाहरुख के फैंस अब ‘डंकी’ के बाद सोच रहें हैं कि बॉलीवुड के बादशाह ने कोई प्रोजेक्ट साइन क्यों नहीं किया।
किंग खान, जिनकी इस साल ‘डंकी’ सहित तीन फिल्में रिलीज हुईं, उन्होंने हाल ही में अपनी अगली फिल्म के बारे में खुलासा किया है। जी हां, एक्टर ने फिल्म और अपने नए किरदार के बारे में बताकर फैंस को और भी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है।
‘डंकी’ के बाद शाहरुख खान ने साइन की नई फिल्म
आपको बता दें कि एक्टर शाहरुख खान ने 2023 में बॉक्स ऑफिस पर राज किया है। ‘पठान’, ‘जवान’ और अब ‘डंकी’ जैसी फिल्मों से उन्होंने साबित कर दिया है कि वो आज भी बॉलीवुड के बादशाह है। दरअसल, शाहरुख खान से दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। उम्मीद जताई गई कि एक्टर शाहरूख की नई फिल्म उनकी हालिया रिलीज की तरह ही शानदार होगी।
इस दिन से शुरू करेंगे नई फिल्म की शूटिंग
अब शाहरुख खान ने आखिरकार पुष्टि कर दी है कि उन्होंने वाकई एक नई फिल्म साइन की है। एक्टर ने शेयर किया कि वो अगले साल 2024 में मार्च या अप्रैल के आसपास अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। आने वाली फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए शाहरुख ने दिलचस्प चीजों के बारे में बताया। शाहरुख खान ने कहा कि इस बार वो उम्र के हिसाब से ही भूमिका निभाएंगे, जो काफी आकर्षक भी होगी। इस खबर ने सभी को उत्साहित कर दिया है और अटकलें शुरू हो गई हैं कि शाहरुख खान की आने वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड कैसे तोड़ देगी।
बता दें कि शाहरुख खान की ‘डंकी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का रिलीज से पहले ही दर्शकों में काफी क्रेज था और जैसे ही ये फिल्म थिएटर्स में पहुंचीं, वैसे ही किंग खान के फैंस का क्रेज भी खूब देखने को मिल रहा है।
Read Also:
- B Praak: बी प्राक ने शेयर की दूसरी शादी की तस्वीरें, खुद सच्चाई का किया खुलासा । B Praak: B Praak shared pictures of the second marriage, revealed the truth himself (indianews.in)
- Salaar Leaked: HD वर्जन में ऑन लाइन लीक हुई प्रभास की ‘सालार’, क्या मेकर्स को होगा नुकसान! । Salaar Leaked: Prabhas’ ‘Salaar’ leaked online in HD version, will the makers suffer? (indianews.in)
- Suhana Khan: इस गंभीर बीमारी से जूझ रहीं हैं सुहाना खान, इस तरह करती हैं कंट्रोल । Suhana Khan: Suhana Khan is suffering from this serious disease, this is how she controls (indianews.in)