India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan and Sunny Deol: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जवान जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपने फैंस से बातचीत की। वो फैंस से SRK सेशन के जरिए जुड़ते हैं और उनके सवालों के मजेदार जवाब देते हैं। शाहरुख से एक फैन ने पूछा कि क्या उन्होंने सनी देओल की गदर 2 देखी? तो इस बात का शाहरुख खान ने जवाब भी दिया।
इस वजह से शाहरुख और सनी की हुई थी दुश्मनी
आपको बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सनी देओल (Sunny Deol) की दुश्मनी के बारे में हर कोई जानता है। फिल्म ‘डर’ में दोनों ने साथ में काम किया था, जिसमें सनी देओल हीरो तो शाहरुख ने विलेन का किरदार निभाया था। फिल्म में विलेन के किरदार को ज्यादा फेम मिला था, जिसकी वजह से सनी देओल नाराज हो गए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें इस बात से नाराजगी है कि विलेन को ज्यादा महत्व दिया गया।
शाहरुख ने ‘गदर 2’ के सवाल पर दिया ये जवाब
अब इसी बीच आस्क एसआरके सेशन में एक फैन ने शाहरुख खान ने पूछा कि क्या उन्होंने गदर 2 देखी? तो इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा, “हां बहुत पसंद आई।” इस जवाब के बाद शाहरुख का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शाहरुख खान के ‘गदर 2’ देखने के बाद से फैंस को उम्मीद लग रही है कि दोनों आगे चलकर साथ काम कर सकते हैं।
‘गदर 2’ का कलेक्शन
‘गदर 2’ की बात करें तो ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। ‘गदर 2’ अब तक 430 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। हालांकि, अब फिल्म की कमाई धीमी-पड़ गई है।
इस दिन रिलीज होगी ‘जवान’
वहीं, शाहरुख खान की ‘जवान’ की बात करें तो ये 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और विजय सेतुपति अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है।