India News (इंडिया न्यूज़), Dunki New Poster: बॉलीवुड किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आने वाली फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहें हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) भी नजर आ रहीं हैं। बता दें कि इस फिल्म के रिलीज होने में केवल एक सप्ताह बचा है। ये फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के ट्रेलर और टीजर से लेकर गाने तक सब फैंस को बहुत पंसद आ रहा है। अब इसी बीच शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ का नया पोस्टर शेयर कर फैंस को और भी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है। फिल्म के नए पोस्टर में शाहरुख खान और तापसी पन्नू नजर आ रहें हैं।

‘डंकी’ का नया पोस्टर हुआ जारी

आपको बता दें कि एक्टर शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम से अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ का नया पोस्टर शेयर किया है। फिल्म के इस पोस्टर में शाहरुख खान और तापसी पन्नू एक ही हथकड़ी में बंधे नजर आ रहें है। इसके साथ ही दोनों स्टार्स वेडिंग ड्रेस में नजर आ रहें हैं। इस पोस्टर को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है कि ये फिल्म 7 दिन बाद रिलीज होने वाली है।

शाहरुख खान ने पोस्टर शेयर कर लिखी ये बात

‘डंकी’ का नया पोस्टर शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, “सूट-बूट पहन कर हो जाओ तैयार, हमसे मिलने के लिए। यू वॉन्ट हैव टू गो फार, लेकर आओ बीवी, गर्लफ्रेंड, या जिससे भी करते हो प्यार। 7 दिन बाद आएंगे आपसे मिलने हार्डी, मनू और उसके यार।” शाहरुख खान और तापसी पन्नू की फिल्म का नया पोस्टर फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इस पोस्टर पर फैंस जमकर लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं।

‘डंकी’ की स्टारकास्ट

शाहरुख खान की ‘डंकी’ के डायरेक्शन की जिम्मेदारी राजकुमार हिरानी के कंधों पर है। ये पहला मौका है कि जब शाहरुख खान डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म करने जा रहे हैं। ‘डंकी’ में शाहरुख खान के अलावा विक्की कौशल, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने का फैंस इंतजार कर रहे हैं।

 

Read Also: