India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Birthday, दिल्ली: आज यानी की 2 नवंबर को शाहरुख खान पुरे 58 साल की हो चुके हैं और इस खास दिन पर उनके फैंस ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई थी। लाखों की संख्या में फैंस उनके घर मन्नत के बाहर पहुंचे और रात में उन्हें रोशनी के बीच जन्मदिन की बधाई दी और इस बधाई के बाद शाहरुख में भी उन्हें खास अंदाज में धन्यवाद किया।
शाहरुख ने आधी रात फैंस को दिया सरप्राइज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर लाखों की संख्या में फंसे जन्मदिन की बधाई देने के लिए पहुंचे हैं। वह अपने फोन के साथ तस्वीरें और वीडियो लगातार क्लिक करते हुए भी नजर आए। वहीं कुछ के लोगों के हाथों में शाहरुख खान के पोस्टर्स को भी देखा गया। इस दौरान सभी फैंस किंग खान को बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए मन्नत के बाहर आने के गुजारिश भी कर रहे थे। वहीं अपने फैंस को शाहरुख खान ने भी बीती रात बालकनी में पहुंचकर धन्यवाद किया। इसके बाद फैंस खुशी से चिल्लाने लगे इस दौरान शाहरुख खान को ब्लैक शर्ट के साथ ब्लैक टोपी लगाए हुए देखा गया।
शाहरुख ने इशारों में कह दी दिल की बात
इसके साथ ही बता दे कि शाहरुख ने देर रात अपनी ट्विटर अकाउंट पर फैंस को थैंक्स भी कहा उन्होंने लिखा, “यह अविश्वसनीय है कि आप में से इतने सारे लोग देर रात आकर मुझे विश किया। मैं तो महज एक एक्टर हूं, मुझे इस बात से ज्यादा खुशी कुछ भी नहीं है कि मैं आपका थोड़ा मनोरंजन कर सकता हूं। मैं आप सब के सपने में रहता हूं। मुझे आप सभी का मनोरंजन करने की अनुमति देने के लिए थैंक्यू। सी यू इन द मॉर्निंग..ऑन द स्क्रीन एंड ऑफ इट”
फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज
शाहरुख खान इस साल 2023 में अपनी तीसरी फिल्म को लेकर जल्दी फैंस के सामने आने वाले हैं। उनकी 3 फिल्म आ चुकी है। जिसमें पठान और जवान दोनों इस साल की सबसे बड़ी फिल्म होने का किताब हासिल किया। वहीं अब दिसंबर के महीने में उनकी तीसरी फिल्म डंकी रिलीज होने वाली है। जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है। ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर फिल्म के मेर्क्स भी डंकी का टीजर रिलीज करने वाले हैं।
ये भी पढ़े:
- Shah Rukh Khan Controversy: जानें किंग खान के वो खास विवाद जिन्हें शायद ही जानते है उनके फैंस
- Delhi Excise Policy Case: सीएम केजारीवाल का बड़ा फैसला, आज ED के सामने नहीं होगे पेश
- सपा की राज्य कार्यकारिणी बैठक संपन्न, अखिलेश ने नेताओं/कार्यकर्ताओं को दी ये नसीहत