India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan on Aryan Khan Drug Case Arrest: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। शाहरुख खान की साल 2023 में एक के बाद एक तीन फिल्में हिट हुईं। इन तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड्स बनाए। बता दें कि साल 2023 में शाहरुख खान ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी फिल्मों के साथ लोगों के बीच आए थे। इन तीनों फिल्मों से सफल होने के बाद किंग खान काफी सुर्खियों में हैं।
लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब माना जा रहा था कि शाहरुख खान का दौर खत्म हो गया है। इसी बीच शाहरुख खान ने अपने मुश्किल दिनों को लेकर काफी कुछ बोला है, जिसे उनके बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
आपको बता दें कि एक्टर शाहरुख खान को साल 2023 से पहले एक हिट फिल्म की तलाश थी, जिसके लिए किंग खान को काफी समय तक वेट करना पड़ा था। इन्हीं मुश्किल दिनों में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की भी गिरफ्तारी हो गई थी। इन सब को लेकर अब किंग खान ने अपना रिएक्शन दिया है।
हाल ही में शाहरुख खान को एक बाद एक तीन फिल्में हिट देने के बाद एक मीडिया की तरफ से उन्हें ‘इंडियन ऑफ द ईयर’ से नवाजा गया है। इस अवॉर्ड को लेने के बाद किंग खान ने अपने मुश्किल दिनों को याद किया है। उन्होंने कहा, “बीते 4 से 5 साल मेरे और मेरे परिवार के लिए एक रोलर-कोस्टर राइड की तरह रहा है। कोविड की वजह से आपकी जिंदगी में भी मुश्किलें आई होगी। उस समय काफी फिल्में भी फ्लॉप हुईं, जिसके बाद एनालिस्ट्स ने मेरे बारे में ये लिखना शुरू कर दिया कि मेरा समय खत्म हो चुका है।”
इसके आगे शाहरूख खान ने कहा, “पर्सनल लेवल पर भी मेरी लाइफ में कुछ चीजें परेशान करने वाली हुई थीं, जिनसे मैंने काफी कुछ सीखा है। मुझे लगता है, जब मुश्किल घड़ी हो तो शांत रहना चाहिए, बहुत ज्यादा शांत रहना चाहिए और अपनी गरिमा को कायम रखते हुए काम करते रहो क्योंकि जब आप ये सोच रहे होते हो कि जिंदगी में सब कुछ एकदम बढ़िया चल रहा है, तो पता नहीं अचानक कब लाइफ आपको हार्ड हिट कर देती है।”
शाहरुख खान के इस बयान को उनके बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि आर्यन खान की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी हुई थी। इसके चलते आर्यन खान को जेल में भी रहना पड़ा था। इस दौर में किंग खान काफी परेशान हो गए थे।
Read Also:
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Crime News: जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक महिला ने…
Mughal religious conversion: सोशल मीडिया पर मुगल काल की चर्चा हो रही है और लोग…
कुल संपत्ति या निवेश में 75,227 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जबकि कुल ऋण में…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा से इलाके में…
India News (इंडिया न्यूज), CM Sukhu's Dream Project: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में प्रदेश का…
Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित…