संबंधित खबरें
प्रख्यात कवि, फिल्मकार और लेखक प्रीतीश नंदी का 73 वर्ष की आयु में हुआ निधन,अनुपम खेर ने दी श्रद्धांजलि
Viral Video: स्टेज पर ठुमक रहीं थीं सपना चौधरी, शख्स ने पास आकर की ऐसी हरकत, डांसर ने जड़ दिया झन्नाटेदार थप्पड़
रेस्टोरेंट में हलाल मांस को लेकर इस एक्ट्रेस ने मचाया हंगामा, होटल स्टाफ की लगाई वाट, लोगों ने कहा- बकरे ने मरते वक्त खुद अल्लाह हू अकबर बोला
अरबों में खेलती है TV की ये हसीना, छोटे पर्दे की है सबसे अमीर एक्ट्रेस, कभी हुआ करती थी वैम्प!
'इमरजेंसी आपको देखनी चाहिए', कंगना रनौत के ऑफर पर प्रियंका गांधी ने दिया कुछ ऐसा जवाब
पहले गैंगरेप के आरोपी से किया प्यार, फिर हिंदू से रचाई शादी, जब पहुंची संसद तो जारी हो गया फतवा
India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहें हैं। एक्टर ने 2 नवंबर की रात अपने घर मन्नत की बाल्कनी पर खड़े होकर अपने फैंस से मुलाकात की। फैंस ने उन्हें गर्मजोशी के साथ बर्थडे विश किया। अपने बर्थडे को शाहरुख खान ने फैंस के साथ सेलिब्रेट किया है और उन्हें रिटर्न गिफ्ट भी दिया है। दरअसल, शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जमकर डांस करते नजर आ रहें हैं।
आपको बता दें कि सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो आज का है, जब शाहरुख खान एक इवेंट में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के टाइटल सॉन्ग ‘झूमे जो पठान’ और ‘जवान’ के गाने ‘रामैया नॉट वास्तवैया’ पर जमकर डांस किया। इस दौरान वो फैंस को फ्लाइंग किस देते भी दिखाई दिए।
इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “आप लोगों के साथ सेलिब्रेट करना हमेशा खास रहा है। मेरा दिन बनाने के लिए शुक्रिया।” वहीं, फैंस ने भी कमेंट करते हुए किंग खान को बर्थडे की ढेर सारी बधाइयां दी हैं। बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान ड्राइव पर भी निकले थे और इस दौरान भी उन्होंने अपनी गाड़ी से निकलकर फैंस को हैलो बोला था।
शाहरुख खान के बर्थडे के खास मौके पर उनकी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है। इसके साथ उनकी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ का भी टीजर रिलीज किया गया है। फिल्म का टीजर पोस्ट करते हुए शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “अपने सपनों और इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश कर रहे सरल और सच्चे लोगों की कहानी। दोस्ती, प्यार और साथ रहने का।।। घर नाम के रिश्ते में रहने का! एक दिल छू लेने वाले कहानीकार की दिल छू लेने वाली कहानी। इस सफर का हिस्सा बनना सम्मान की बात है और मुझे उम्मीद है कि आप सभी हमारे साथ आएंगे। #DunkiDrop1 यहां है।।। #Dunki इस क्रिसमस पर दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।”
A story of simple and real people trying to fulfill their dreams and desires. Of friendship, love, and being together… Of being in a relationship called Home!
A heartwarming story by a heartwarming storyteller. It's an honour to be a part of this journey and I hope you all come… pic.twitter.com/AlrsGqnYuT— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 2, 2023
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.