Live
Search
Home > मनोरंजन > Ghafoor Song: Bads Of Bollywood के नए गाने में तहलका मचा रहा तमन्ना का पलंग तोड़ डांस

Ghafoor Song: Bads Of Bollywood के नए गाने में तहलका मचा रहा तमन्ना का पलंग तोड़ डांस

The Bads of Bollywood New Song: तमन्ना भाटिया के हॉट लुक ने बैड्स ऑफ बॉलीवुड के नए गाने Ghafoor को और भी धमाकेदार बना दिया है. सोशल मीडिया पर गाना रिलीज के साथ ही, धमाल मचा रहा है. शाहरुख के इंस्टा हैंडल से शेयर हुए इस प्रमोशनल वीडियो ने इंटरनेट पर इसे पहले ही सुपरहिट बना दिया है.

Written By: Shraddha pandey
Last Updated: September 19, 2025 22:46:54 IST

Tamannaah Bhatia Bold Dance: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज The Ba*ds of Bollywood हर दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी हुई है. लेकिन, इस बार चर्चा का कारण बना सीरीज का नया प्रोमो सॉन्ग ‘Ghafoor’. जैसे ही ये गाना लॉन्च हुआ, सोशल मीडिया पर सिर्फ एक ही नाम ट्रेंड करने लगा, तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia).

शाहरुख खान ने अपने इंस्टा हैंडल पर नए गाना का प्रोमो वीडियो शेयर किया. गाने में तमन्ना का ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज देखते ही बनता है. पॉप बीट्स पर उनके एनर्जेटिक डांस और एक्सप्रेशंस ने फैंस को दीवाना बना दिया. कई यूजर्स ने तो कमेंट कर दिया कि, ये अब तक का तमन्ना का सबसे हॉट परफॉर्मेंस है. गाने को आवाज दी है शिल्पा राव और उज्ज्वल गुप्ता ने, जबकि म्यूजिक और लिरिक्स तैयार किए हैं शाश्वत सचदेव ने.

पुराने विलेन का डेडली कॉम्बो

शुरुआत में गाने का सेटअप भी बड़ा मजेदार है. गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover), शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) और रणजीत (Ranjeet) ‘घफूर’ के नाम पर बातें करते दिखते हैं, और तभी तमन्ना की एंट्री धमाके के साथ होती है, और सबकी बोलती बंद हो जाती है. फैंस ने इस मिक्सचर को पुराना विलेन + न्यू ग्लैम वाला परफेक्ट कॉम्बो बताया है.

प्रोमो में नहीं दिखा ये गाना

लेकिन, असली ट्विस्ट तो तब सामने आया जब लोगों ने देखा कि यह गाना सीरीज के एपिसोड्स में है ही नहीं. जी हां, Ghafoor को आखिरकार फाइनल कट से बाहर कर दिया गया. जिसने भी प्रोमो देखा था, वो उम्मीद कर रहा था कि तमन्ना का ये डांस नंबर सीरीज का सबसे हाइलाइटेड हिस्सा होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस फैसले से सोशल मीडिया पर निराशा भी जताई जा रही है. कई फैंस कह रहे हैं कि “इतना हॉट गाना प्रोमो में दिखाया और सीरीज से हटा दिया- why?” वहीं, कुछ ने इसे पब्लिसिटी स्टंट भी करार दिया.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?