संबंधित खबरें
हो गया बड़ा खुलासा! चाचा का BJP से कनेक्शन होने की वजह से अल्लू अर्जुन को परेशान कर रही तेलंगाना की कांग्रेस सरकार?
धोनी बन गए सेंटा तो खुशी से झूमे वरुण, बॉलीवुड पर कुछ इस तरह छाया क्रिसमस का खुमार
वायरल हो गया मूवी का सबसे बड़ा सस्पेंस, ये सीन देखकर हिल गए फैंस
Christmas पर पैपराजी को फ्लाइंग KISS देते नजर आईं आलिया-रणबीर की नन्ही परी Raha, क्यूटनेस से सोशल मीडिया पर लगाई आग
सवि के विश्वास को पैरों तले रौंदकर आशका को चुनेगा रजत! तापसी से खरी-खोटी सुन गुस्से से तिलमिला जाएगा अर्श
इस फेमस सिंगर पर आगबबूला हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया अकाउंट पर किया ब्लॉक, बोले – 'पता नहीं क्या दिक्कत..'
India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Video Call with Cancer Patient, मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने खास अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेते हैं। हाल ही में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है, जब एक कैंसर से जूझ रही शाहरुख की खास फैन ने उनकी आखिरी इच्छा शाहरुख से मिलना बताया। बस फिर क्या था, शाहरुख ने अपनी फैन की इच्छा पूरी करने के लिए उन्हे सरप्राइज देते हुए वीडियो कॉल कर दिया। इस दौरान न केवल शाहरुख ने उनकी फैन से मिलने का वादा किया, बल्कि उनके इलाज में उनकी मदद करने की भी बात की है। शाहरुख खान ने अपने इस अंदाज से लोगों का जिल जीत लिया है।
जानकारी के अनुसार बताया गया कि पश्चिम बंगाल के खरदाह की रहने वाली शिवानी चक्रवर्ती नाम की 60 वर्षीय मरीज पिछले कई सालों से टर्मिनल कैंसर से जूझ रही हैं। वो अपने जीवन में कम से कम एक बार किंग खान से मिलना चाहती थीं। हैरानी की बात ये है कि शिवानी की आखिरी इच्छा पूरी होने में सुपरस्टार ने जरा भी समय नहीं लगाया। शिवानी की इच्छा जानते ही किंग खान ने अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद उन्हें फोन किया। अब इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस बात की जानकारी शाहरुख के एक फैन पेज ने सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें शेयर कर दी हैं।
Remember Shivani that 60yrs Old Last Stage Cancer Patient from Kolkata Her Last Wish Was to Meet @iamsrk Sir?
Her Wish Got Fulfilled Last Night, Today SRK Sir Called her Talked almost 30 Minutes, He is The Humblest Star on Earth for a Reason,
1/4 pic.twitter.com/gWSSgQpzv4— SRKian Faizy ( FAN ) (@SrkianFaizy9955) May 23, 2023
एक खबर के अनुसार बताया गया कि किंग खान ने 40 मिनट तक अपनी इस फैन से बात की है। इस दौरान शाहरुख ने उनके हाथ की फिश करी खाने का भी वादा किया है। शिवानी की बेटी प्रिया ने इस कॉल के बारे में बताते हुए बताया कि शाहरुख ने उनकी मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि वो उनके कोलकाता स्थित घर पर बनी फिश करी खाने आएंगे, लेकिन एक शर्त पर कि इसमें हड्डियां नहीं होंगी।
एसआरके ने शिवानी के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करने की भी बात कही। इस दौरान एसआरके ने शिवानी के लिए दुआ भी पढ़ी। SRK ने मेरी मां से वादा किया कि वो मेरी शादी में आएंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.