King Movie Big Update: सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंग’ के रिलीज डेट का एलान हो गया है. रिलीज डेट अनाउंसमेंट वीडियो में अभिनेता शाहरुख खान का खौफनाक अंदाज दिख रहा है. यह खबर जान दर्शकों के उत्साह का ठिकाना नहीं है. जानिए कब आ रही फिल्म.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म?
निर्माताओं ने किंग फिल्म का एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि शाहरुख खान की यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी. 24 दिसंबर 2026 को यह फिल्म रिलीज होने जा रही है. त्योहारी सीजन में रिलीज होने से यह फिल्म साल के अंत में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन सकती है. यही सोचकर मेकर्स ने ये तारीख निश्चित है.
शानदार अंदाज में दिखे शाहरु खान
फिल्म की रिलीज डेट के साथ ही, निर्माताओं ने कुछ शानदार विजुअल्स जारी किए हैं जो ‘किंग’ की दुनिया की झलक दिखाते हैं. इन क्लिप्स में शाहरुख खान दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं. अभिनेता चारों तरफ तहलका मचाते नजर आ रहे हैं. इन दृश्यों ने फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है. वहीं फैंस शाहरुख खान को एक्शन करता देखने के लिए इंतजार में बैठे हैं.
क्या बोल रहे सितारे ?
रिलीज डेट अनाउंस होते ही मनोरंजन जगत के तमाम सितारे शाहरुख खान की तारीफ कर रहे हैं. हुमा कुरैशी, भूमि पेडनेकर से लेकर कई सेलेब्स पोस्ट पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसके अलावा नेटिजंस तो अभिनेता को देख खुशी से झूम उठे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘किंग आ रहा है.’ वहीं दूसरे यूजर ने बोला- अब इंतजार नहीं हो रहा है.
फिल्म के बारे में
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक्शन का जोरदार तड़का लगाने को तैयार है. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी शामिल हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म थिएटर्स में कैसी साबित होती है.