संबंधित खबरें
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
India News (इंडिया न्यूज़), Swiggy Delivery at Shah Rukh Khan’s Mannat, मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ट्वीटर पर अपने फैंस के साथ कई बार बातचीत करते दिखते हैं। अपने फैंस द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब बड़े ही मजेदार अंदाज में देते हैं। वहीं हाल ही में सोमवार, 12 जून को भी एसआरके ने अपने फैंस के साथ एक चिट-चैट सेशन किया। इस 15 मिनट के खाली वक्त में शाहरुख ने अपने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए।
ऐसे में फैंस ने उनकी खाने की आदत से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी काफी सवाल किए, जिसका एसआरके ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया। अब फूड डिलीवरी ऐप स्वीगी की टीम किंग खान के घर ‘मन्नत’ (Mannat) खाना लेकर पहुंच गई है। इस दौरान की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Kyun bhai aap Swiggy se ho….bhej doge kya?? https://t.co/Jskh69QEqc
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 12, 2023
आपको बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान ने अपने फैंस के साथ ‘आस्क मी एनिथिंग’ सेशन रखा था, जिसमें उनके फैंस उनसे सवाल करते हैं और किंग खान सिर्फ 15 मिनट में अपने फैंस के जवाब देते हैं। इस दौरान एक फैन ने शाहरुख से पूछा, ‘खाना खाया क्या भाई?’ इसपर शाहरुख ने जवाब दिया, ‘क्यों भाई आप स्विगी से हो… भेज दोगे क्या?’ फिर इस मौके का फायदा उठाते हुए स्वीगी की टीम ने एक फोटो शेयर कर लिखा, ‘हम स्वीगी वाले हैं और हम डिनर लेकर आ गए।’
hum swiggy wale hai aur hum dinner leke aagaye 🥰 https://t.co/iMFJcYjUVm pic.twitter.com/swKvsEZYhC
— Swiggy Food (@Swiggy) June 12, 2023
बता दें कि स्वीगी की टीम शाहरुख के लिए डिनर लेकर उनके घर मन्नत पहुंच गई। अब सोशल मीडिया पर शाहरुख के घर के बाहर घड़े 7 डिलीवरी बॉयज की ये पिक्चर खासी वायरल हो रही है। इस तरह फैंस ने शाहरुख खान से कई तरह के सवाल किए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.