India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan-Vulture 2023, दिल्ली: 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ में शाहरुख खान के एक्शन से भरपूर काम ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्टेज पर पहचान दिलाते हुए फैन फॉलोइग और भी ज्यादा बढ़ा दी है। एक्टर जिन्होंने कुछ एक्शन फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर शानदार वापसी की। उनको वल्चर के 2023 वार्षिक स्टंट अवार्ड्स में शामिल किया गया है। खान की एक्शन फिल्में कीनू रीव्स की ‘जॉन विक 4’ और टॉम क्रूज की ‘मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग’ जैसी हॉलीवुड की दिग्गज फिल्मों को टक्कर देने के लिए तैयार हैं।
बता दें कि एटली द्वार डायरेक्टिड ‘जवान’ ने तीन कैटेगरी में नाम सामने आया है जो की बेस्ट व्हीकल स्टंट, एक्शन फिल्म में बेस्ट स्टंट और बेस्ट मिस्ड एक्शन फिल्म, सिद्धार्थ आनंद की डायरेक्शन में बनी ‘पठान’ को बेस्ट एरियल स्टंट और बेस्ट मिस्ट एक्शन फिल्म के लिए नाम डाला गया है।
कैटेगरी के अन्य दावेदारों में एना डी अरमास की ‘बैलेरिना’, गाइ रिची की ‘द कॉवेनेंट’, क्रिस हेम्सवर्थ की ‘एक्सट्रैक्शन 2’, ‘फिस्ट ऑफ द कॉन्डोर’, ‘साइलेंट नाइट’ और ‘शिन कामेन राइडर’ शामिल हैं।
बता दें कि ‘पठान’ जनवरी 2023 में रिलीज हुई और घरेलू के साथ अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। टिकट खिड़की पर अपने प्रदर्शन के अंत तक फिल्म ने 1055 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। SRK ने बॉक्स ऑफिस पर एक और हिट फिल्म ‘जवान’ के साथ सफलता हासिल की, जो सितंबर 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह फिल्म 1160 रुपये के कलेक्शन के साथ SRK के पहले के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई।
काम के मोर्चे पर, शाहरुख जल्द ही फिल्म ‘द किंग’ में दिखाई देने वाले हैं, जहां उनके अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर सकते है।
ये भी पढ़े:
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…