India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Upcoming Movies: बॉलीवुड के किंग खान की बीते साल 2023 में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी फिल्मों के जरिए धमाकेदार वापसी करने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने कामयाबी का एक नया अध्याय लिखा है। 5 साल के लंबे इंतजार के बाद एक्टर का कमबैक ऐतिहासिक रहा। फैंस को अब शाहरुख की अपकमिंग फिल्मों को इंतजार है। अब इसी बीच किंग खान की आने वाली फिल्मों को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है, जिसे जानने के बाद फैंस के चेहरे खिलने वाले हैं।
आपको बता दें कि एक्टर शाहरुख खान ने पिछले साल अपनी तीन फिल्मों के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। एक्शन से लेकर कॉमेडी तक हर जॉनर की फिल्मों के जरिए किंग खान ने अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है। इस बीच एक्टर की आने वाली फिल्मों को लेकर बड़ा अपडेट मिला है।
रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि बहुत जल्द शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्मों की जानकारी सामने आ सकती है। बताया गया कि शाहरुख इस समय ब्रेक पर मौजूद है, उनके पास कई मूवीज की स्क्रिप्ट हैं, जिनको वो पढ़ रहें हैं और उन्हें समझने की कोशिश कर रहें है। माना जा रहा है कि इस नए साल की पहले महीने यानी जनवरी के आखिर में शाहरुख अपनी तीन फिल्मों की अनाउंसमेंट एक साथ कर सकते हैं।
हालांकि, इस मामले की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है। लेकिन अगर वास्तव में होता है तो ये उनके फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी होने वाली है।
शाहरुख खान की पिछली तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में शानदार प्रदर्शन किया है। इस तरह से बीता साल 2023 शाहरुख के नाम रहा। इस दौरान किंग खान की ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 543 करोड़, ‘जवान’ ने 643 करोड़ और ‘डंकी’ ने 225 करोड़ का धमाकेदार कारोबार किया है।
Read Also:
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ से पहले प्रयागराज में बड़ा हादसा हो गया…
India News(इंडिया न्यूज),CG News: कोरबा जिले के कुदमुरा रेंज के गीतकुंवरी क्षेत्र में एक दंतैल…
रामबन जिले के राजगढ़ इलाके में एक मुस्लिम परिवार के घर में हिंदू देवी-देवताओं की…
AISSEE 2025 Registration: सैनिक स्कूल क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए धड़ल्ले से…
Shiv Nadar Networth: दिल्ली में सबसे ज्यादा अमीर शख्श का नाम शिव नादर है। जी…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: मंडी शहर में प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम में नेशनल लेवल के…