O Romeo Teaser Released: विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी रही फिल्म ‘ओ रोमियो’ का टीजर आज 10 जनवरी को जारी कर दिया गया है. अभिनेता शाहिद कपूर इसमें तृप्ति डिमरी के लिए किसी भी हद तक गुजरते नजर आ रहे हैं. एक्टर का खूंखार अंदाज देखने को मिल रहा है. टीजर में नाना पाटेकर भी दिख रहे हैं. देखें क्या है फिल्म का टीजर और जानें फिल्म किस कहानी पर आधारित है.
फिल्म के टीजर में क्या दिखा?
फिल्म ‘ओ रोमियो’ का 1 मिनट 35 सेकंड का टीजर जारी किया गया है. फुल टू एक्शन ड्रामा टीजर में नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, अविनाश तिवारी, दिशा पटानी, तृप्ति डिमरी, तमन्ना भाटिया और अन्य कलाकारों को झलकियाों को दिखाया गया है. टीजर में अभिनेता काउबॉय हैट और पूरे शरीर पर टैटू के साथ दिख रहे हैं. इसमें फरीदा जलाल का एक डायलॉग आता है, जिसमें वो कहती हैं कि प्यार में डूब जाओ, तो तुम रोमियो हो और अगर मर जाओ तो बेवकूफ.
क्या है कहानी का प्लॉट?
आजादी के बाद मुंबई में अंडरवर्ल्ड उभरता है, जिससे चारों तरफ सिर्फ हिंसा होती है. कुछ इसी अंडरवर्ल्ड के प्लॉट पर आधारित है यह फिल्म. हालांकि अभी तक कहानी के बारे में पूरी जानकारी सामने नहीं आई है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित इस प्रोजेक्ट का निर्माण साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने किया है. इस फिल्म को दिसंबर 2025 में रिलीज करने की योजना थी. अब यह फिल्म 13 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. शाहिद कपूर निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ के फिल्म कर चुके हैं. फिल्म ‘ओ रोमियो’ में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे. इसके अलावा नाना पाटेकर, दिशा पटानी, अविनाश तिवारी, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, अरुणा ईरानी और फरीदा जलाल जैसे दिग्गज कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं.