Shahid Kapoor O Romeo Poster Released: आगामी फिल्म ‘ओ रोमियो’ के निर्माताओं ने शाहिद कपूर को दिखाते हुए फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में अभिनेता चीखते हुए दिख रहे हैं. उनके लुक को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. यह फिल्म वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी. देखें एक्टर का लुक..
डैंजरस लुक में दिखे शाहिद कपूर
फिल्म ‘ओ रोमियो’ का पोस्टर जारी हुआ है. इसमें अभिनेता का चेहरा खून का सना हुआ दिख रहा है, साथ ही उनके शरीर पर टैटू भी नजर आ रहा है. एक्टर खतरनाक तरीके हंसते हुए भी दिख रहे हैं.
क्या बोले नेटिजंस ?
फिल्म के इस पोस्ट को देखने के बाद सेलेब्स के अलावा यूजर्स की भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. दिशा पाटनी और आलिया भट्ट ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहिद कपूर के लुक की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, ‘शाहिद की यह फिल्म ब्लॉकबस्ट होने वाली है’. वहीं दूसरे यूजर ने बोला, ‘विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर जब भी आते हैं धमाक करते हैं’.
फिल्म के बारे में
‘ओ रोमियो’ नाम की इस फिल्म में तृप्ति डिमरी मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आ रही हैं. विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित इस प्रोजेक्ट का निर्माण साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने किया है। इस फिल्म को दिसंबर 2025 में रिलीज करने की योजना थी. अब यह फिल्म 13 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शाहिद कपूर निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ के फिल्म कर चुके हैं। फिल्म ‘ओ रोमियो’ में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे। इसके अलावा नाना पाटेकर, दिशा पटानी, अविनाश तिवारी, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, अरुणा ईरानी और फरीदा जलाल जैसे दिग्गज कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं.