India News (इंडिया न्यूज़), Shahid Kapoor, दिल्ली: शाहिद कपूर और कृति सेनन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के प्रमोशन में बिजी हैं। अपने हालिया इंटरव्यु में, शाहिद और कृति ने बताया कि कैसे उनकी फिल्म AI (एआई) के अज्ञात क्षेत्रों में एक ‘असंभव प्रेम कहानी’ की खोज करती है। डीपफेक वीडियो के बारे में पूछे जाने पर, शाहिद ने AI (एआई) के दुरुपयोग के लिए इंसानो को दोषी ठहराया, उन्होंने कहा, ‘इंसानो और भगवानों के बनाने के बीच अंतर है।’
शाहिद कपूर ने कहा, ”इंसान खुद समस्या है। उन्होंने दुनिया के साथ ऐसा किया है। हम सारा दोष AI (एआई) पर मढ़ रहे हैं। हम असलियत में न जीने के आदी हैं। हम सोशल मीडिया पर कुछ और ही पेश करते रहते हैं जो हकीकत नहीं है और हम सोशल मीडिया पर जो देखते हैं उससे हकीकत की तुलना करते रहते हैं और फिर व्यक्ति को डिप्रेशन में ले जाते हैं। यह सच है… हम एक वैकल्पिक वास्तविकता की तलाश में हैं। AI (एआई) यही है और यह एक रिश्ते जितना ही बेसिक है। मानव निर्मित और ईश्वर निर्मित में अंतर है। यही इस फिल्म (तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया) में है, जिसे सूक्ष्म तरीके से दिखाया गया है।”
इसके साथ ही कृति सेनन ने यह भी कहा, ”यह चिंता की बात है और इसमें कई रूपांतरित बातें सामने आई हैं। लेकिन एआई-जनित समाचार एंकर भी हैं जिसका मतलब है कि हम असल में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इसलिए, आने वाले सालों में एक एआई पार्टनर संभव है।”
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में, शाहिद एक वैज्ञानिक का किरदार निभाते हैं, जो कृति की सिफ्रा, एक बेहद बुद्धिमान महिला रोबोट के लिए भावनाओं को विकसित करता है। जयपुर में हाल ही में एक कार्यक्रम में, जब शाहिद से भविष्य में AI (एआई) मानवीय भावनाओं पर हावी होने के बारे में पूछा गया, तो समाचार एजेंसी एएनआई ने उन्हें यह कहते हुए उद्धृत किया कि वास्तव में उनकी आगामी फिल्म इसी बारे में थी।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज)UP News: UP के CM योगी आदित्यनाथ ने भारत के पूर्व PM…
India News (इंडिया न्यूज),Veer Bal Diwas 2024: राजस्थान में वीर साहिबजादों के लिए भजनलाल सरकार ने…
CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई…
India News (इंडिया न्यूज)Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग के अंतर्गत विभिन्न जिलों…
India News (इंडिया न्यूज),Patna Municipal Corporation: पटना नगर निगम के जरिए नए साल पर आमजनों…
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का चौथा सेमीफाइनलिस्ट तय हो गया है। बालेवाड़ी स्पोर्ट्स…