ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Mira Rajput Habits: शाहिद ने मीरा की बुरी आदत का किया खुलासा, अरेंज मैरिज में भी मिला बहुत प्यार

Mira Rajput Habits: शाहिद ने मीरा की बुरी आदत का किया खुलासा, अरेंज मैरिज में भी मिला बहुत प्यार

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : June 7, 2023, 7:27 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Mira Rajput Habits: शाहिद ने मीरा की बुरी आदत का किया खुलासा, अरेंज मैरिज में भी मिला बहुत प्यार

Mira Rajput Habits

India News (इंडिया न्यूज़), Mira Rajput Habits, दिल्ली: बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक है। जैसा की सभी को पता है की शाहिद ने मीरा से अरेंज मैरिज की है और दोनो ही अब अपनी शादीशुदा लाइफ में बहुत खुश है। वही हाल में ही एक इंटरव्यू में मीरा को लेकर कई खुलासे हुए है। जिसे सुन कर सभी के हैरान हो गई है।

शाहिद ने बताई मीरा की बुरी आदत

हाल ही में बात करते हुए शाहिद कपूर ने मीरा और अपने के रिश्ते को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए है। वही जब इंटरव्यू में शाहिद से पूछा गया कि, मीरा में कौन सी बुरी आदत है, जिससे वह परेशान रहते हैं। तब शाहिद ने बताया कि, मीरा मॉर्निंग पर्सन नहीं हैं। शाहिद ने बताया की अगर वह सुबह के 9 बजे भी मीरा को जगाने की कोशिश करते हैं, तब वह काफी चिढ़ जाती है और नींदो में बड़बड़ाती रहती हैं।

मीरा ने कभी नहीं दिया मुझे क्रेडिट

इसके साथ ही शाहिद ने बताया की मीरा की एक और बुरी आदत है और वह मीरा का परफेक्शनिस्ट होना है। जिससे वह काफी परेशान हो जाते है। उन्होने यह भी बताया की मीरा कभी भी उन्हें किसी भी चीज के लिए क्रेडिट नहीं देती है। इशके साथ ही इन सब बातों को सुनने के बाद मीरा कहीं नाराज ना हो जाऐ इसके लिए शाहिद ने उनकी बहुत तारिफ भी की और हा की मीरा ने मुझे भी परफेक्शनिस्ट बनाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है।

यह है शाहिद की आने वाली वेब सीरिज

शाहिद कपूर को आखिरी बार बेव सीरीज ‘फर्जी’ में देखा गया था। जो फैंस को काफी पसंद आई थी। वही अब शाहिद एक और वेब सीरीज ‘ब्लडी डेडी’ में नजर आने वाले हैं। वहीं बता दें की शाहिद की यह सीरीज जियो सिनेमा पर 9 जून को रिलीज होने वाला है।

 

ये भी पढ़े: ‘जी करदा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, सात दोस्तों की कहानी पर बन रही है वेब सीरिज

Tags:

bloody daddyBollywoodBollywood NewsMira RajputShahid KapoorShahid kapoor web seriesबॉलीवुडबॉलीवुड की खबरेंमीरा राजपूतशाहिद कपूर

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT