56
Aryan Khan Pub Controversy: बॉलीवुड के किंग, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपने डायरेक्शन डेब्यू ‘द बैड बॉयज ऑफ बॉलीवुड’ से कई लोगों का दिल जीत लिया था. इस सीरीज ने आर्यन खान को रातों-रात स्टार बना दिया था. लेकिन अब, आर्यन खान एक बार फिर कानूनी मुश्किल में फंस गए हैं. उनके खिलाफ एक पुलिस शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें उन पर पब्लिक में अश्लील इशारा करने का आरोप लगाया गया है. शाहरुख खान के बेटे का यह इशारा करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में गुस्सा है.
क्या है पूरा मामला?
28 नवंबर 2025 को आर्यन खान कन्नड़ एक्टर जैद खान, आवास और वक्फ मंत्री जमीर अहमद खान के बेटे और कांग्रेस नेता मोहम्मद नलपद, वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एनए हारिस के बेटे के साथ एक पब में गया था. शुरुआत में उसने हाथ हिलाते भीड़ का अभिवादन किया लेकिन जैसे ही उसकी नज़र महिलाओं पर पड़ी वह मिडिल फिंगर दिखाने लगा. अंगुली करने का इशारा करते वह मुस्कुरा रहा था. वकील ओवैज हुसैन एस की शिकायत के बाद कब्बन पार्क पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने उस पब का दौरा किया और उसके मैनेजर से पूछताछ की. पुलिस ने कहा कि वह क्लब परिसर की सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया वीडियो पोस्ट के आधार पर घटना की पड़ताल कर रही है.
देखें वीडियो
Actor #ShahRukhKhan’s son #AryanKhan recently visited #Bengaluru, fans had gathered at a pub to see him, and during this time, he showed his middle finger in public.
Congratulations all fans, you deserve it totally. 🥳
Join | https://t.co/XeE1RvnZZX pic.twitter.com/YhdzSqjeKk
— Omkara (@OmkaraRoots) December 4, 2025
धारा 173B के अंतर्गत दर्ज मामला हुआ दर्ज
वर्तमान में यह मामला भारतीय न्याय संहिता, 2023 (BNS) की धारा 173B के अंतर्गत दर्ज किया गया है, जो सार्वजनिक आपत्तिजनक हरकतों से सम्बंधित है. अगर आरोप साबित हुआ तो अभद्रता या सार्वजनिक अश्लीलता की धारा लागू हो सकती है. सेंट्रल डिवीजन के पुलिस उपायुक्त हाके अक्षय मच्छिंद्र ने बताया कि सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर उन्होंने स्वत संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की और पब परिसर से CCTV फुटेज एकत्र किए.
वकील ओवैज हुसैन एस ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि इस घटना के दौरान वहां कई महिलाएं मौजूद थीं. उनका कहना है कि आर्यन खान का यह व्यवहार उनकी मर्यादा का अपमान है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि इस प्रकार का अश्लील इशारा सार्वजनिक शिष्टाचार और सामाजिक मर्यादाओं का उल्लंघन है.
2021 में भी फंसे थे आर्यन
3 अक्टूबर, 2021 को आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी समीर वानखेड़े ने मुंबई में गिरफ्तार किया था. वह अपने 6 दोस्तों के साथ कॉर्डिलिया क्रूज़ पर समुद्र में ड्रग्स की पार्टी करने जा रहा था. मुंबई के आर्थर रोड जेल में 22 दिन बिताने और चार बार जमानत से इंकार किए जाने के बाद, उसे अक्टूबर 2021 में जमानत मिल गयी थी.