India News (इंडिया न्यूज़), Shahrukh Hrithik , दिल्ली: कभी खुशी कभी गम एक सुपरहिट फिल्म साबित रही है। यह फिल्म आज भी दर्शकों को उतनी ही पसंद आती है जितनी उसे दौर में आया करती थी। इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है। इसमें शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, काजोल ,करीना कपूर, जया बच्चन और अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे। बता दे की फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख और ऋतिक के बीच कुछ खास बॅान्ड नहीं था। इस बात का खुलासा खुद करण जौहर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी इन अनसूटेबल बॉय में किया है।
ऋतिक से दूर रहते थे- शाहरुख
करण जौहर ने बताया की फिल्म के सेट पर शाहरुख और ऋतिक दूर-दूर रहते थे। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान ऋतिक की पहली फिल्म कहो ना प्यार है की हिट से काफी परेशान थे। वहीं शाहरुख खान की फिल्में उस समय फ्लॉप हो रही थी। उन्हें अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा था। करण ने कहा कि वह गलत था, एक जूनियर के साथ ऐसा करना और शाहरुख खान पहले ही इतने बड़े स्टार थे। लेकिन उस समय शाहरुख की कुछ फिल्में अच्छी नहीं चल रही थी। जिसकी वजह से शाहरुख ऋतिक को कुछ खास पसंद नहीं करते थे।
मैं ऋतिक के साथ था- करण
करण ने आगे कहा कि जो कोल्ड वॉर शाहरुख की तरफ से थी, वह बल्कि सिर्फ शाहरुख की तरफ से ही नही बल्कि बाकी स्टार कास्ट की तरफ से भी देखने को मिल रही थी। जैसे जया बच्चन, अमिताभ बच्चन से लेकर काजोल भी शामिल थी। करण ने कहा जितने भी स्टार शाहरुख के साथ अच्छा बॅान्ड शेयर करते थे वह सभी ऋतिक की लाइमलाइट से खुश नहीं थे। इस बारे में आगे बताते हुए करण ने लिखा की उस समय बस में ही था जो ऋतिक के साथ रहता था। और ऋतिक भी ज्यादा बात नहीं करते थे। अब तो वह फिर भी लोगों में घुल मिल जाते हैं।
करीना और ऋतिक का बॉन्ड
करण ने लिखा हालाकि बाकी लोग ऋतिक को नापसंद करते थे। लेकिन करीना के साथ उनका काफी अच्छा बॅान्ड था। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी हुई ऐसा कहा जाता है कि इस फिल्म के बाद दोनों एक दूसरे को पसंद भी करने लगे थे। लेकिन दोनों ने हमेशा से ही एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बना कर रखा।
यह भी पढ़े-
- स्टारडम नहीं अलग-अलग कैरेक्टर प्ले करना चाहती हुं – आखिर क्युं कही Kareena Kapoor ने ये बात
- Nayanthara- जवान में अपने रोल से खुश नहीं है एक्ट्रेस, नहीं करेंगी बॉलीवुड में काम