संबंधित खबरें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
India News (इंडिया न्यूज़), Shahrukh Khan On Daughter Suhana, दिल्ली: बॉलीवुड के बादशाह की बेटी सुहाना खान ‘द आर्चीज’ के साथ इंटस्ट्री में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं बेटी के फिल्म में आने की बात को लेकर किंग खान का सीना गर्व से चोड़ा हो गया है। इसके साथ ही फैंस से बेटी के लिए मिल रहें प्यार को देखकर भी शाहरुख बहुत खुश है। इस ही बीच सुहाना एक बुक लॉन्च इवेंट के लिए पहुंची, जिसको देख शाहरुख ने अपने दिनों को याद किया है। बता दें की गौरी ने हाल में ही इस बुक लांच इवेंट की कुछ वीडियों और तस्वीरों को शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा शाहरुख के साथ मैंने जो पहला इवेंट अटेंड किया था वो भी बुक लांच इवेंट ही था। वहीं इस पोोस्ट को रिशेयर करते हुए शाहरुख ने अपने दिनों को याद किया और बताया कि सुहाना को डिंपल तो उनसे मिले हैं लेकिन संस्कार गौरी ने दिए हैं।
बता दें की हाल ही में गौरी ने अपने ट्विटर पर सुहाना का एक वीडियों शेयर किया। जिसमें गौरी और सुहाना एक बुक लांच इवेंट का हिस्सा बने थे। वहीं इस दौरान सुहाना ने अपने डेब्यू को लेकर भी बात की थी। वहीं इस वीडियों को शेयर करते हुऐ गौरी ने लिखा, ‘मैंने शाहरुख के साथ जो पहला इवेंट अटेंड किया था वो भी बुक लॉन्च का था, लाइफ फुल सर्कल में आ रही है’ वहीं इस पोस्ट को रिशेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, ‘हां, तुम सही कह रही हो गौरी। हमारे बच्चे लाइफ के इस फुल सर्कल को कंप्लीट करने में मददगार साबित हो रहे हैं। तुमने तीनों बच्चों को बहुत अच्छी तरह पढ़ाया, उन्हें डिग्निटी सिखाई और प्यार बांटना भी, लेकिन उसे डिंपल मुझसे मिला है. सुहाना ने अपनी बात को इवेंट में बहुत अच्छे से रखा’
Yeah the circle of life is closing in for us with our babies helping us complete it. You’ve done so well with the three of them…educated them, taught them dignity & desire to share love…& Suhana is so articulate but the dimple is mine!! https://t.co/uazVfG2e6Z
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 16, 2023
शाहरुख की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही ‘जवान’ में नजर आने वाले है। वहीं इस फिल्म में शाहरुख नयनतारा के साथ नजर आएगी। इसके अलावा एकिटर इसी साल राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘डंकी’ में भी देखें जाएगे।
ये भी पढ़े: टीवी पर फिर नजर आने वाला है शानदार पौराणिक शो, महाभारत बनाने वाले बनने जा रहें है ‘श्रीमद रामायण’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.