Shakti Kapoor Sting Operation Video: बॉलीवुड में कई दिग्गज स्टार्स और फिल्म मेकर्स पर कास्टिंग काउच के आरोप लग चुके हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड के फेवरेट विलेन शक्ति कपूर का नाम भी शामिल हैं. उन पर भी कास्टिंग काउच (Casting Couch) का आरोप लग चुका है. इसका खुलासा एक स्टिंग ऑपरेशन (Sting Operation) के बाद हुआ था. एक्टर ने काम के बदले एक लड़की से सेक्स की गंदी डिमांड कर दी थी. इस खुलासे के बाद पूरे बॉलीवुड में तहलका मच गया था. हर कोई हैरान रह गया था.
शक्ति कपूर ने की थी गंदी हरकत
शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने अपने विलेन किरदारों से लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली है. लेकिन साल 2005 में एक वीडियो ने सबकुछ तबाह कर दिया. इस वीडियो ने सामने आकर सभी के होश उड़ा दिए. यह वीडियो एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान बनाया गया था. जिसमें एक्टर शक्ति कपूर ने एक लड़की के साथ रात गुजारने को कह रह थे. इस वीडियो ने सामने आने के बाद एक्टर का करियर बर्बाद हो गया. धीरे-धीरे उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गई. इस वीडियो ने पूरे बॉलीवुड को हैरान कर दिया था.
एक्टर पर लगाया गया था बैन
शक्ति कपूर के स्टिंग ऑपरेशन में एक महीला रिपोर्टर एक्टर के पार मॉडल बनकर काम मांगने गई थी. कथित तौर पर उस समय एक्टर ने लड़की से कहा था कि- मैं तुम्हें प्यार करना चाहता हूं, किस भी करना चाहता हूं. लेकिन जैसे की यह वीडियो सामने आया उसके बाद फिल्म और टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक्टर पर बैन लगा दिया. लेकिन बाद में यह बैन हटा लिया गया था.
शक्ति कपूर ने दी थी सफाई
शक्ति कपूर ने बाद में इस वीडियो पर अपनी सफाई भी पेश की थी. उन्होंने कहा था कि- रिपोर्टर ने उन्हें बहकाया था. मुझे जिस तरह फंसाया गया, मैं काफी दुखी हूं. मेरी इज्जत खराब करने की कोशिश की गई है. एक्टर ने बताया कि- वह रिपोर्टर करीब 6 महीने से उन्हें कॉल कर रही थी और कह रही थी कि अगर वो नहीं मिले, वह सुसाइड कर लेगी.